Advertisment

Crime News: बाल दिवस पर राजकीय संप्रेषण गृह में सचिव डीएलएसए ने बच्चों संग मनाया चाचा नेहरू का जन्मदिन

पंडित जवाहरलाल नेहरू (चाचा नेहरू) की जयंती के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, प्रयागराज के निर्देशानुसार राजकीय संप्रेषण गृह में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

author-image
Abhishek Panday
IMG-20251114-WA0019

बाल दिवस पर राजकीय संप्रेषण गृह में सचिव डीएलएसए ने बच्चों संग मनाया चाचा नेहरू का जन्मदिन। Photograph: (वाईबीएन)

प्रयागराज, वाईबीएन संवाददाता।पंडित जवाहरलाल नेहरू (चाचा नेहरू) की जयंती के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, प्रयागराज के निर्देशानुसार राजकीय संप्रेषण गृह में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बाल दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम, कविता, नाटक प्रस्तुति तथा बच्चों के लिए अनेक गतिविधियां आयोजित की गईं। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव दिनेश कुमार गौतम ने पंडित जवाहरलाल नेहरू की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन कर किया। इस दौरान महिला शरणालय, राजकीय संरक्षण गृह बालिका तथा राजकीय संप्रेषण गृह के बालक-बालिकाओं ने कविता, नाटक और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से उपस्थितजनों का मन मोह लिया।

वितरित किए खाद्य पदार्थ

सचिव दिनेश गौतम ने बच्चों को संबोधित करते हुए पंडित नेहरू के जीवन, उनकी उपलब्धियों और बाल अधिकारों के प्रति उनकी सोच से अवगत कराया। उन्होंने बच्चों को नेहरू जी के बताए मार्ग पर चलने और जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। बाल दिवस के अवसर पर सचिव डीएलएसए गौतम ने राजकीय बाल गृह शिशु में आवासित बच्चों के साथ केक काटकर चाचा नेहरू का जन्मदिन मनाया। इसके बाद सभी बच्चों को चॉकलेट, चिप्स, समोसा एवं अन्य खाद्य सामग्री वितरित की। उन्होंने कहा कि चाचा नेहरू बच्चों के प्रति विशेष स्नेह रखते थे और हमेशा उन्हें प्रोत्साहित करने का संदेश देते थे। कार्यक्रम में जिला प्रोबेशन अधिकारी, संप्रेषण गृह की अधीक्षक, परा विधिक स्वयंसेवक, शिक्षक-शिक्षिकाएं तथा अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे। यह जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रयागराज के सचिव दिनेश कुमार गौतम द्वारा प्रदान की गई।

यह भी पढ़ें: High Court News: हत्या के मामले में सजा पर इलाहाबाद हाईकोर्ट के जजों में मतभेद, एक जज ने बरी किया, दूसरे ने उम्रकैद की सजा बरकरार रखी

यह भी पढ़ें: High Court News: वन विभाग के अपर मुख्य सचिव, प्रमुख मुख्य वन संरक्षक व क्षेत्रीय निदेशक को आपराधिक अवमानना नोटिस

Advertisment

यह भी पढ़ें: High Court News: समय से जवाब न दाखिल होने पर अपर मुख्य सचिव गृह तलब

prayagraj Prayagraj News
Advertisment
Advertisment