/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/14/img-20251114-wa0017-2025-11-14-19-45-27.jpg)
मृतक अमीषा की फाइल फोटो Photograph: (स्वजन)
प्रयागराज, वाईबीएन संवाददाता।प्रयागराज के होलागढ़ थाना क्षेत्र में एक ही परिवार पर टूटे दोहरे संकट ने पूरे इलाके को दहला दिया। पांच दिन पहले नौकरी न मिलने से डिप्रेशन में आए पति ने फांसी लगाकर जान दे दी थी, अब उसकी पत्नी ने भी शुक्रवार को घर के अंदर फांसी लगा ली। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में मातम छा गया है। वहीं दंपत्ति की मौत के बाद इकलौता बेटा पूरी तरह बेसहारा हो गया है।
पति की मौत के सदमे में टूटी पत्नी
होलागढ़ तालुके के सहावपुर निवासी गल्ला कारोबारी एवं वर्तमान प्रधान छेदी लाल गुप्ता के छोटे भाई (भयाहू) राजेश कुमार गुप्ता ने बीते सोमवार को दो मंजिला मकान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। बताया गया कि लंबे समय से नौकरी न मिलने और लगातार मानसिक तनाव के कारण वे डिप्रेशन में थे। परिवार का आर्थिक व मानसिक दबाव भी उन पर बढ़ता जा रहा था। पति की मौत ने अमीषा गुप्ता (28) को अंदर तक झकझोर दिया। परिजन बताते हैं कि वह तब से गुमसुम और सदमे में थीं। शुक्रवार सुबह जब परिवार के सदस्यों ने देखा कि अमीषा कमरे का दरवाजा नहीं खोल रही, तो शंका होने पर दरवाजा तोड़ा गया। अंदर उनका शव फांसी के फंदे से लटकता मिला। देखने के बाद घर में कोहराम मच गया।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शुरू की जांच
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी वीरेंद्र कुमार मिश्रा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अधिकारियों ने बताया कि “पति-पत्नी दोनों की मौत अत्यंत दुखद है। कई पहलुओं पर जांच की जा रही है, ताकि सही कारण स्पष्ट हो सके।”
प्रधान परिवार में मातम, गांव में शोक की लहर
अमीषा प्रधान छेदी लाल गुप्ता की भयाहू थीं। दंपति की मौत के बाद प्रधान परिवार और गांव दोनों ही सदमे में हैं। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। लोगों के बीच यह सवाल बड़ा बन गया है कि इकलौते बेटे का आगे सहारा कौन बनेगा। गांव के लोगों का कहना है कि पति की आत्महत्या के बाद से ही अमीषा की मानसिक स्थिति बेहद खराब हो गई थी। कोई बड़ा कदम उठाने से रोकने को परिवार और रिश्तेदार लगातार उन्हें समझा रहे थे, लेकिन अंततः उसने भी खुदकुशी का रास्ता चुन लिया। थाना प्रभारी ने बताया कि पति की आत्महत्या के कारणों और पत्नी की मानसिक स्थिति सहित सभी पहलुओं का परीक्षण किया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें: High Court News: वन विभाग के अपर मुख्य सचिव, प्रमुख मुख्य वन संरक्षक व क्षेत्रीय निदेशक को आपराधिक अवमानना नोटिस
यह भी पढ़ें: High Court News: समय से जवाब न दाखिल होने पर अपर मुख्य सचिव गृह तलब
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us