/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/18/HxdGsCF3jHKuaFpkAqR9.jpg)
Photograph: (file)
प्रयागराज, वाईबीएन संवाददाता। प्रयागराज के मऊआइमा थाना क्षेत्र के पूरे फौजशाह गांव में शानिवार रात को एक 16 वर्षीय किशोरी का शव उसके मौसी के घर से फांसी के फंदे पर लटका मिला। पुलिस के अनुसार, किशोरी ने शनिवार रात साड़ी के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतरवाकर कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक खुशी (16) पुत्री पप्पू मूल रूप से पूरे फौजशाह गांव की रहने वाली थी। उसके माता-पिता में आपसी अनबन होने के कारण वह बचपन से ही अपनी मौसी रामकली पत्नी छेदीलाल के घर रह रही थी। मौसी के परिवार के सभी सदस्य खेतों में काम करने गए थे और खुशी घर पर अकेली थी। शाम को जब परिजन लौटे तो उन्होंने कमरे में साड़ी के फंदे से लटकी खुशी को देखा। यह देखकर घरवालों में चीख-पुकार मच गई।
पोस्टमार्ट रिपोर्ट के बाद मौत से उठेगा पर्दा
सूचना पर मऊआइमा पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक पूछताछ के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने बताया कि खुशी को मिर्गी की बीमारी थी और वह लंबे समय से बीमार रहने के कारण मानसिक रूप से परेशान रहती थी। थाना प्रभारी मऊआइमा ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। उन्होंने कहा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों की पुष्टि हो सकेगी। फिलहाल मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है। ग्रामीणों के अनुसार, खुशी शांत स्वभाव की लड़की थी और अक्सर बीमारियों के चलते उदास रहती थी। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि आत्महत्या के पीछे कोई अन्य कारण तो नहीं है।
यह भी पढ़ें: Prayagraj News: विधानसभा निर्वाचक नामावलियों के विशेष पुनरीक्षण कार्यों में लगे अधिकारियों का स्थानांतरण प्रतिबंधित
यह भी पढ़ें: Prayagraj News: मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना के अन्तर्गत ग्रामीण बेरोजगारों को मिलेगा स्वरोजगार का अवसर
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us