Advertisment

Crime News: कमरे में खून से लथपथ मिला महिला का शव, गले में घुसा हुआ था चाकू

प्रयागराज के बारा थाना क्षेत्र अंतर्गत लोहगरा बाजार स्थित एक किराए के मकान में शुक्रवार शाम उस समय सनसनी फैल गई, जब एक महिला का खून से लथपथ शव उसके कमरे के अंदर पाया गया। दरवाजा भीतर से बंद था और मृतका के गले में सामने की ओर चाकू धंसा हुआ था।

author-image
Abhishek Panday
IMG-20251114-WA0022

महिला की खून से लथपथ मिली लाश की सूचना पर पहुंची पुलिस, मौके पर जुटी लोगों की भीड़। Photograph: (वाईबीएन)

प्रयागराज, वाईबीएन संवाददाता।प्रयागराज के बारा थाना क्षेत्र अंतर्गत लोहगरा बाजार स्थित एक किराए के मकान में शुक्रवार शाम उस समय सनसनी फैल गई, जब एक महिला का खून से लथपथ शव उसके कमरे के अंदर पाया गया। दरवाजा भीतर से बंद था और मृतका के गले में सामने की ओर चाकू धंसा हुआ था। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। मृतका के भाई की तहरीर पर पति समेत पांच लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।

IMG-20251114-WA0021
मृतक सुषमा की फाइल फोटो। Photograph: (स्वजन)

पति प्राइवेट कंपनी में करता है नौकरी, गया था ड्यूटी पर

लालापुर थाना क्षेत्र के कचरा मानपुर निवासी रोहित द्विवेदी अपनी पत्नी सुषमा द्विवेदी के साथ कई महीनों से लोहगरा बाजार में संतोष गुप्ता के मकान में किराए पर रह रहा था। रोहित पीपीजीसीएल, बारा में कार्यरत है। करीब पांच वर्ष पहले दंपती का विवाह हुआ था, लेकिन संतान न होने को लेकर दोनों के बीच आए दिन विवाद होता रहता था। शुक्रवार सुबह रोज की तरह रोहित ड्यूटी पर चला गया। दोपहर में उसने पत्नी को फोन किया, लेकिन कॉल रिसीव न होने पर उसने मकान मालिक संतोष गुप्ता से संपर्क किया। संतोष जब कमरे के बाहर पहुंचा तो दरवाजा अंदर से बंद मिला। कई बार आवाज देने और दरवाजा खटखटाने के बाद भी कोई प्रतिक्रिया न मिलने पर उसने रोहित को स्थिति से अवगत कराया।

पति कुंडी तोड़ कर घुसा तो पड़ा था शव 

सूचना मिलते ही रोहित तुरंत घर पहुंचा। पीछे के दरवाजे की कुंडी तोड़कर जब उसने कमरे में प्रवेश किया, तो वहां का दृश्य देखकर वह स्तब्ध रह गया। बिस्तर पर सुशमा का शव खून से लथपथ पड़ा था और उसके गले में सामने से चाकू धंसा हुआ था। यह देखते ही रोहित बदहवास हो गया और पुलिस व मायके पक्ष को सूचना दी। करीब दोपहर 12 बजे इंस्पेक्टर बारा विनोद कुमार सोनकर पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। थोड़ी देर बाद एसीपी बारा कुंजलता भी जांच के लिए पहुंचीं। घटना की गंभीरता को देखते हुए फोरेंसिक टीम को बुलाया गया, हालांकि प्रारंभिक जांच में कोई विशेष साक्ष्य नहीं मिला। पुलिस ने पति रोहित द्विवेदी व मकान मालिक से पूछताछ की, बाद में मकान मालिक को छोड़ दिया गया।

पति समेत ससुरालियों पर मुकदमा 

शाम तक पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका के भाई रवि शंकर शुक्ला की तहरीर पर पति रोहित द्विवेदी, ससुर अरुण द्विवेदी, जेठ राहुल द्विवेदी सहित पांच लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न व दहेज हत्या समेत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया। घटना के संबंध में एसीपी बारा कुंजलता ने बताया। महिला द्वारा आत्महत्या करने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचकर पुलिस व फोरेंसिक टीम ने जांच की है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट होगी। मृतका के भाई की तहरीर पर पति समेत पांच लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है तथा पति पुलिस हिरासत में है।पुलिस अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। घटना से पूरे इलाके में शोक और दहशत का माहौल है।

Advertisment

यह भी पढ़ें: High Court News: हत्या के मामले में सजा पर इलाहाबाद हाईकोर्ट के जजों में मतभेद, एक जज ने बरी किया, दूसरे ने उम्रकैद की सजा बरकरार रखी

यह भी पढ़ें: High Court News: वन विभाग के अपर मुख्य सचिव, प्रमुख मुख्य वन संरक्षक व क्षेत्रीय निदेशक को आपराधिक अवमानना नोटिस

यह भी पढ़ें: High Court News: समय से जवाब न दाखिल होने पर अपर मुख्य सचिव गृह तलब

Advertisment
prayagraj Prayagraj News
Advertisment
Advertisment