/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/02/07bf00f1d5f70da330dc07924b62991e1686921414964211_original-1-2025-11-02-12-44-34.jpg)
नैनी सेंट्रल जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहे बुजुर्ग कैदी का पेड़ से लटका शव मिला ।Photograph: (वाईबीएन)
प्रयागराज, वाईबीएन संवाददाता। प्रयागराज नैनी सेंट्रल जेल में उस समय हड़कंप मच गया, जब गिनती के दौरान एक कैदी कम पाया गया। खोजबीन शुरू हुई तो दरी गोदाम के पास एक आम के पेड़ से बुजुर्ग कैदी का शव फंदे पर लटका मिला। मृतक की पहचान कौशांबी जिले के पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के बरुआ गांव निवासी उदय राज लोध (60 वर्ष) के रूप में हुई, जो हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहा था। जेल सूत्रों के अनुसार घटना से कुछ देर पहले ही उदय राज ने जेल में बंद अपने भाई ज्ञान सिंह से मुलाकात की थी।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/02/23251ce2-f762-4da2-84c3-3adf00b1886f_1762051433927-1-2025-11-02-12-45-52.jpg)
मुलाकात के बाद वह अपनी बैरक में लौटा ही था कि कुछ समय बाद गिनती में अनुपस्थित पाया गया। जेल कर्मियों ने उसकी तलाश शुरू की तो दरी गोदाम के पास आम के पेड़ से गमछे के सहारे उसका शव लटका मिला।घटना की जानकारी मिलते ही जेल प्रशासन और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। वरिष्ठ जेल अधीक्षक और डीसीपी ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। मामले की विस्तृत जांच के लिए रिपोर्ट तैयार की जा रही है।
जेल प्रशासन ने बताया आत्महत्या, जांच जारी
वही इस मामले को लेकर वरिष्ठ जेल अधीक्षक विजय विक्रम सिंह ने बताया कि प्राथमिक जांच में यह मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में विस्तृत जांच की जा रही है और रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी जाएगी। डीसीपी यमुनानगर विवेक चंद्र यादव ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। उन्होंने कहा कि मौत का असली कारण पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से ही स्पष्ट होगा।
हत्या के मामले में काट रहा था सजा
बताया गया कि 11 जून 2020 को उदय राज लोध और उसके भाइयों का बाग में आम तोड़ने को लेकर पड़ोसी मान सिंह से विवाद हुआ था। विवाद इतना बढ़ गया कि तीनों भाइयों ने लाठी-डंडों से पीट-पीटकर मान सिंह की हत्या कर दी थी। मामले में सुनवाई के बाद 23 दिसम्बर 2023 को कोर्ट ने तीनों भाइयों को उम्रकैद की सजा सुनाई थी। उदय राज को इसी वर्ष 20 जुलाई 2025 को कौशांबी जेल से नैनी सेंट्रल जेल शिफ्ट किया गया था। उसके दोनों भाई भी इसी जेल में सजा काट रहे हैं। वहीं मृतक की पत्नी राजकली ने बताया कि नवरात्रि के दौरान वह जेल में मुलाकात के लिए गई थीं। उस समय उदय राज पूरी तरह स्वस्थ और सामान्य थे। उन्होंने मुझसे 600 रुपये मांगे जो मैंने दे दिए। उदय राज की मौत की सूचना मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। उन्होंने सवाल उठाया कि अगर वह सामान्य थे और परिवार से मिलने के बाद प्रसन्न दिख रहे थे, तो अचानक आत्महत्या कैसे कर सकते हैं। परिजनों ने घटना की निष्पक्ष जांच की मांग की है।
यह भी पढ़ें: Prayagraj News: विधानसभा निर्वाचक नामावलियों के विशेष पुनरीक्षण कार्यों में लगे अधिकारियों का स्थानांतरण प्रतिबंधित
यह भी पढ़ें: Prayagraj News: मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना के अन्तर्गत ग्रामीण बेरोजगारों को मिलेगा स्वरोजगार का अवसर
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us