/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/12/shaheen-2025-11-12-11-14-47.jpg)
डॉ. शाहीन सईद के शैक्षणिक रिकॉर्ड की जांच के लिए प्रयागराज पहुंची खुफिया एजेंसियां
प्रयागराज, वाईबीएन संवाददाता।दिल्ली ब्लास्ट मामले में गिरफ्तार डॉक्टर शाहीन सईद की गतिविधियों को लेकर खुफिया एजेंसियों ने अब उनकी शैक्षणिक पृष्ठभूमि की गहराई से पड़ताल शुरू कर दी है। इसी क्रम में बुधवार को खुफिया एजेंसी की एक टीम मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज, प्रयागराज पहुंची और वहां शाहीन सईद से जुड़े विभिन्न दस्तावेजों की जांच की। सूत्रों के अनुसार शाहीन सईद इसी कॉलेज से एमबीबीएस की पढ़ाई कर चुकी हैं और कुछ साल पहले यहां से पासआउट हुई थीं। एजेंसियां यह पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई के दौरान उनके संपर्क में कौन-कौन लोग रहे और क्या उस अवधि में किसी संदिग्ध नेटवर्क या गतिविधि से उनका जुड़ाव रहा था।
रिकॉर्ड की बारीकी से जांच
बुधवार सुबह करीब 11 बजे तीन सदस्यीय खुफिया टीम मेडिकल कॉलेज पहुंची। टीम ने कॉलेज प्रशासन से शाहीन सईद की एडमिशन डिटेल, इंटर्नशिप रिपोर्ट, शिक्षक अभिमत, उपस्थिति रजिस्टर और हॉस्टल से जुड़े रिकार्ड की जानकारी मांगी। एजेंसी के अधिकारी कॉलेज के आईटी सेक्शन और अकादमिक शाखा में भी पहुंचे और पुराना डेटा व दस्तावेज खंगाले।
गर्ल्स हॉस्टल में भी हुई पड़ताल
खुफिया टीम के दो अधिकारी बुधवार को कॉलेज के गर्ल्स हॉस्टल भी पहुंचे। यहां उन्होंने कार्यालय में रखे पुराने रजिस्टरों व रिकॉर्ड की जांच की। बताया जा रहा है कि टीम ने शाहीन सईद के कुछ बैचमेट्स के नाम भी नोट किए, जिनसे आगे पूछताछ की जा सकती है।
बैचमेट्स से भी संपर्क साधने की तैयारी
एजेंसी अब शाहीन सईद के कॉलेज साथियों से संपर्क साधने की योजना बना रही है ताकि उनके व्यवहार, संपर्कों और कॉलेज अवधि की गतिविधियों के बारे में अधिक जानकारी जुटाई जा सके। माना जा रहा है कि एजेंसी 1996 से 2003 के बीच कॉलेज में उनके समय की जांच कर रही है। गौरतलब है कि 2021 में मेडिकल कॉलेज में 1996 बैच का एलुमिनाई मीट आयोजित हुआ था, जिसमें शाहीन सईद भी शामिल हुई थीं या नहीं, इसकी भी पड़ताल की जा रही है। साथ ही यह भी जांच का विषय है कि 2007 में पासआउट होने के बाद वह प्रयागराज में कब-कब आईं और किन लोगों से मिलीं।
कॉलेज प्रशासन ने दिया पूरा सहयोग
सूत्रों के मुताबिक, कॉलेज प्रशासन ने एजेंसी को सभी आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध कराए हैं। कॉलेज प्रबंधन ने खुफिया टीम को हर संभव सहयोग का भरोसा दिया है। जांच एजेंसी की टीम ने कॉलेज अधिकारियों से कहा है कि अगर किसी प्रकार की नई जानकारी सामने आती है तो तुरंत सूचित किया जाए। खुफिया एजेंसियां डॉ. शाहीन सईद की भूमिका और उनके नेटवर्क से जुड़ी संभावनाओं पर कई एंगल से जांच कर रही हैं। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में एजेंसी उनसे जुड़े और भी शैक्षणिक व सामाजिक रिकॉर्ड की पड़ताल करेगी।
यह भी पढ़ें: High Court News: वन विभाग के अपर मुख्य सचिव, प्रमुख मुख्य वन संरक्षक व क्षेत्रीय निदेशक को आपराधिक अवमानना नोटिस
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us