/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/02/28_10_2019-indira_mairathan1_19705002-1-2025-11-02-11-55-54.jpg)
इंदिरा मैराथन की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी ने सभी विभागों को सौंपी। Photograph: (सोशल मीडिया)
प्रयागराज, वाईबीएन संवाददाता।40वीं अखिल भारतीय प्राइजमनी इंदिरा मैराथन की तैयारियों को लेकर कलेक्ट्रेट स्थित संगम सभागार में अफसरों की मीटिंग हुई। मीटिंग में जिलाधिकारी नगर सत्यम मिश्र ने कहा कि इंदिरा मैराथन प्रयागराज की पहचान है, इसलिए सभी विभाग अपनी-अपनी जिम्मेदारियों को गंभीरता से लेते हुए समय से तैयारियां पूरी करें। उन्होंने निर्देश दिए कि मैराथन मार्ग पर खिलाड़ियों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए। नगर मजिस्ट्रेट ने पीडब्ल्यूडी के अधिशाषी अभियंता को मैराथन रूट की सड़कों की मरम्मत तत्काल कराने तथा नगर निगम को पूरे मार्ग पर साफ-सफाई एवं जल छिड़काव की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य विभाग को चिकित्सकों की टीम, प्राथमिक उपचार सामग्री एवं एम्बुलेंस की पर्याप्त व्यवस्था रखने को कहा गया। साथ ही पुलिस अधीक्षक यातायात को रेस के दौरान ट्रैफिक प्रबंधन हेतु प्रभावी योजना बनाने के निर्देश दिए गए।
4 नवंबर से ऑनलाइन और ऑफलाइन होंगे आवेदन
उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक को कहा कि अधिक से अधिक विद्यालयों के छात्र-छात्राओं एवं युवा खिलाड़ियों की भागीदारी सुनिश्चित कराई जाए ताकि कार्यक्रम का माहौल उत्साहपूर्ण और जनसहभागिता से भरपूर हो। क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी ने जानकारी दी कि इंदिरा मैराथन हेतु आवेदन प्रक्रिया 4 नवम्बर ीसे ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों माध्यमों से प्रारंभ होगी। 18 वर्ष से अधिक आयु के पुरुष एवं महिला खिलाड़ी कार्यदिवसों में अपनी प्रविष्टि करा सकेंगे।
उन्होंने बताया कि इस वर्ष की 40वीं इंदिरा मैराथन में प्रथम विजेता को 2 लाख, द्वितीय को 1 लाख, तृतीय को 75 हजार रुपये की धनराशि दी जाएगी। इसके अतिरिक्त 11 प्रतिभागियों को 10-10 हजार के सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। उन्होंने आश्वस्त किया कि इंदिरा मैराथन की सभी तैयारियां निर्धारित समय पर पूर्ण कर ली जाएंगी ताकि इस प्रतिष्ठित आयोजन का संचालन सुचारू रूप से हो सके। इंदिरा मैराथन को लेकर प्रशासनिक स्तर पर जोश और तैयारी दोनों चरम पर हैं। अधिकारी वर्ग का लक्ष्य है कि प्रयागराज की इस ऐतिहासिक दौड़ को इस बार और अधिक भव्य, सुव्यवस्थित एवं प्रेरणादायी स्वरूप में आयोजित किया जाए।
यह भी पढ़ें: Prayagraj News: विधानसभा निर्वाचक नामावलियों के विशेष पुनरीक्षण कार्यों में लगे अधिकारियों का स्थानांतरण प्रतिबंधित
यह भी पढ़ें: Prayagraj News: मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना के अन्तर्गत ग्रामीण बेरोजगारों को मिलेगा स्वरोजगार का अवसर
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us