/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/12/img-20251112-wa0023-2025-11-12-11-19-57.jpg)
माघमेला 2025 तैयारियों की मण्डलायुक्त ने की विभागवार समीक्षा, अधूरे व कम गुणवत्ता वाले कार्यों पर जताई कड़ी नाराजगी। Photograph: (वाईबीएन)
प्रयागराज, वाईबीएन संवाददाता।महाकुंभ 2025 की तैयारियों को लेकर मेला प्राधिकरण कार्यालय स्थित आईसीसीसी सभागार में मण्डलायुक्त सौम्या अग्रवाल की अध्यक्षता में विभागवार समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न विभागों के अधूरे और गुणवत्ता में कमी वाले कार्यों की समीक्षा करते हुए मण्डलायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को शीघ्रता से सभी कार्य पूर्ण कराकर अगली बैठक तक आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/12/img-20251112-wa0020-2025-11-12-11-23-26.jpg)
मण्डलायुक्त ने कार्यों की प्रगति धीमी पाए जाने पर कड़ी नाराजगी जताई और कहा कि जिन ठेकेदारों ने लापरवाही बरती है, उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने, बैंक गारंटी जब्त करने और ब्लैकलिस्ट करने की कार्रवाई की जाए। उन्होंने विशेष रूप से सिंचाई विभाग के ठेकेदार द्वारा बाढ़ में हुए नुकसान के बाद रोड रेस्टोरेशन का कार्य प्रारंभ न करने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उसकी बैंक गारंटी जब्त करने के निर्देश दिए।
ठेकेदारों की लापरवाही पर बैंक गारंटी जब्त करने व ब्लैकलिस्ट करने के दिए निर्देश
बैठक में प्रयागराज विकास प्राधिकरण, लोक निर्माण विभाग, नगर निगम, पर्यटन विभाग, जल निगम और बाढ़ कार्य खंड सहित विभिन्न विभागों के 43 कार्यों की समीक्षा की गई। मण्डलायुक्त ने कहा कि जिन कार्यों की गुणवत्ता पर पूर्व में गठित समिति ने आपत्ति जताई थी, उनके क्वालिटी कंप्लायंस को थर्ड पार्टी वेरिफिकेशन के माध्यम से सुनिश्चित कराया जाए। उन्होंने ड्रेनेज, सड़क निर्माण, विद्युत व्यवस्था, हॉर्टिकल्चर और सौंदर्यीकरण कार्यों की भी विस्तृत समीक्षा की। वर्टिकल गार्डन में गायब पॉट्स या सूखे पौधों को बदलने और पौधों की सिंचाई व सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। विद्युत कार्यों में जहां लाइटें खराब हैं या डक्ट कार्य अधूरे हैं, उन्हें तुरंत सुधारने को कहा गया। साथ ही एयरपोर्ट रोड की स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत कराकर नगर निगम को हैंडओवर करने का निर्देश दिया गया। पर्यटन विभाग से संबंधित मनकामेश्वर मंदिर और अलोपशंकरी मंदिर के सौंदर्यीकरण कार्यों को गुणवत्ता के साथ शीघ्र पूरा करने को कहा गया। बैठक के बाद मण्डलायुक्त ने किले के अंदर स्मार्ट सिटी योजना के तहत अक्षयवट वाटिका, अक्षयवट, पातालपुरी, सरस्वतीकूप और प्रेसिडेंशियल व्यू के सौंदर्यीकरण व सुदृढ़ीकरण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने अक्षयवट, सरस्वतीकूप और पातालपुरी में दर्शन-पूजन कर वहां की व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया। इस अवसर पर प्रयागराज विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष व माघमेला प्रभारी अधिकारी ऋषिराज, नगर आयुक्त साई तेजा, अपर मेलाधिकारी दयानंद प्रसाद, उप मेलाधिकारी विवेक शुक्ला समेत सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें: High Court News: वन विभाग के अपर मुख्य सचिव, प्रमुख मुख्य वन संरक्षक व क्षेत्रीय निदेशक को आपराधिक अवमानना नोटिस
यह भी पढ़ें: High Court News: समय से जवाब न दाखिल होने पर अपर मुख्य सचिव गृह तलब
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us