Advertisment

Prayagraj News: डीएम ने पुलिस विभाग की भर्ती परीक्षा केन्द्रों का किया औचक निरीक्षण, शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुई परीक्षा

उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग द्वारा आयोजित कम्प्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए, पुलिस उपनिरीक्षक (गोपनीय), पुलिस सहायक उपनिरीक्षक (लिपिक) एवं (लेखा) के पदों पर भर्ती हेतु लिखित परीक्षा के प्रथम दिन जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया।

author-image
Abhishek Panday
IMG-20251101-WA0013

लिखित परीक्षा के प्रथम दिन जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण करते हुवे। Photograph: (वाईबीएन)

प्रयागराज, वाईबीएन संवाददाता।उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग द्वारा आयोजित कम्प्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए, पुलिस उपनिरीक्षक (गोपनीय), पुलिस सहायक उपनिरीक्षक (लिपिक) एवं पुलिस सहायक उपनिरीक्षक (लेखा) के पदों पर भर्ती हेतु लिखित परीक्षा के प्रथम दिन जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने शनिवार को विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान डीएम ने ईश्वर शरण इंटर कॉलेज, कर्नलगंज इंटर कॉलेज, आर्यकन्या इंटर कॉलेज सहित कई परीक्षा केन्द्रों का दौरा करते हुए परीक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने केन्द्रों पर सुरक्षा एवं अनुशासन की स्थिति, प्रवेश प्रक्रिया, कंट्रोल रूम की कार्यप्रणाली तथा परीक्षार्थियों के बैठने की व्यवस्था का बारीकी से निरीक्षण किया।

सीसीटीवी किए चेक, तैनात कर्मचारियों से की पूछताछ

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने परीक्षा केन्द्रों पर नियुक्त स्टैटिक मजिस्ट्रेट, केन्द्र व्यवस्थापक, प्रधानाचार्य तथा अन्य सम्बन्धित अधिकारियों से विस्तृत जानकारी प्राप्त की। उन्होंने यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि सभी परीक्षा कक्षों में सीसीटीवी कैमरे पूर्णतः क्रियाशील रहें, परीक्षा के दौरान किसी प्रकार की गड़बड़ी या अनुचित गतिविधि न हो तथा अभ्यर्थियों को परीक्षा देने में कोई असुविधा न हो।जिलाधिकारी ने कंट्रोल रूम में पहुंचकर सीसीटीवी फीड के माध्यम से हो रही रियल टाइम मॉनिटरिंग का अवलोकन किया और संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसी भी अनियमितता की स्थिति में तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों से परीक्षा केन्द्र पर नामांकित अभ्यर्थियों की संख्या, परीक्षा में सम्मिलित अभ्यर्थियों की वास्तविक उपस्थिति तथा कुल परीक्षा कक्षों व सीटिंग अरेंजमेंट की जानकारी भी ली। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि परीक्षा की निष्पक्षता व पारदर्शिता बनाए रखना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने सभी परीक्षा केन्द्र व्यवस्थापकों को निर्देशित किया कि परीक्षा प्रक्रिया पूर्णतः नकलविहीन एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो। निरीक्षण के दौरान समस्त परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण व सकुशल ढंग से सम्पन्न हुई। अभ्यर्थियों के प्रवेश, सुरक्षा व्यवस्था, पेयजल, प्रकाश व शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाएं संतोषजनक पाई गईं।

यह भी पढ़ें:Prayagraj News: नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ने की माघ मेला तैयारियों की समीक्षा, एक माह में कार्य पूर्ण करने के निर्देश

यह भी पढ़ें: Prayagraj News: विधानसभा निर्वाचक नामावलियों के विशेष पुनरीक्षण कार्यों में लगे अधिकारियों का स्थानांतरण प्रतिबंधित

Advertisment

यह भी पढ़ें:Prayagraj News: मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना के अन्तर्गत ग्रामीण बेरोजगारों को मिलेगा स्वरोजगार का अवसर

Prayagraj News prayagraj
Advertisment
Advertisment