Advertisment

Prayagraj News: ऊर्जा मंत्री की सख्त चेतावनी, बिना वजह कनेक्शन काटने वालों को करें सस्पेंड

प्रयागराज भ्रमण और माघ मेला की तैयारियों की समीक्षा के लिए प्रयागराज पहुंचे नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने शनिवार को सर्किट हाउस सभागार में बैठक के दौरान लापरवाह अफसरों के प्रति नाराजगी जाहिर की।

author-image
Abhishek Panday
IMG-20251101-WA0009

सर्किट हाउस में बैठक करते ऊर्जा मंत्री ने दी सख्त चेतावनी, कहा बिना वजह कनेक्शन काटने वालों को करें सस्पेंड। Photograph: (वाईबीएन)

प्रयागराज, वाईबीएन संवाददाता। प्रयागराज भ्रमण और माघ मेला की तैयारियों की समीक्षा के लिए प्रयागराज पहुंचे नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने शनिवार को सर्किट हाउस सभागार में बैठक के दौरान लापरवाह अफसरों के प्रति नाराजगी जाहिर की। उन्होनें अधिकारियों से साफ कहा कि जो भी कर्मचारी अपने दायित्वों के प्रति सजग न हो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए। उन्होंने चेतावनी जारी देते हुए बिजली विभाग के जिम्मेदारों को निर्देश दिया कि बिना वहज कनेक्शन काटने वालों को तत्काल सस्पेंड किया जाए। बैठक में नगर विकास, ऊर्जा, जल निगम, नगर निगम, विद्युत विभाग समेत विभिन्न विभागों के अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया।

ऊर्जा विभाग को दिए सख्त निर्देश

ऊर्जा विभाग की समीक्षा के दौरान मंत्री ने मुख्य अभियंता (चीफ इंजीनियर) को यमुना पार क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति व्यवस्था को और सुदृढ़ करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी खुले इलेक्ट्रिक जंक्शन बॉक्स को तत्काल सुरक्षित रूप से कवर किया जाए, ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना या जनहानि से बचा जा सके। इसी के साथ यह भी कहा कि बिना वजह छोटे उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटने वाले विद्युतकर्मियों को तत्काल सस्पेंड किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि नगर विकास विभाग द्वारा ऊर्जा विभाग को 1000 करोड़ की राशि नवविस्तारित क्षेत्रों में विद्युत विकास कार्यों हेतु प्रदान की गई है। इस धनराशि का सही, पारदर्शी और समयबद्ध उपयोग सुनिश्चित किया जाए।

नगर निगम में वन टाइम सेटलमेंट योजना का सुझाव

बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने नगर निगम के करदाताओं की सुविधा हेतु “वन टाइम सेटलमेंट (OTS)” प्रणाली लागू करने का सुझाव दिया। इसके माध्यम से नागरिक अपने पुराने हाउस टैक्स व अन्य करों का निपटारा एकमुश्त राशि में कर सकेंगे। मंत्री ने इस सुझाव पर सहमति व्यक्त करते हुए अधिकारियों को इस पर ठोस प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें:Prayagraj News: केन्द्रीय एवं जिला कारागार नैनी का निरीक्षण करने पहुंचे जनपद न्यायाधीश एवं जिलाधिकारी

Advertisment

यह भी पढ़ें:High Court News: अपर लोक अभियोजक भर्ती, 50 प्रतिशत से अधिक आरक्षण को चुनौती

यह भी पढ़ें: High Court News: अध्यापकों के समय से स्कूल पहुंचने तंत्र तैयार करने का राज्य सरकार को निर्देश

Prayagraj News prayagraj
Advertisment
Advertisment