Advertisment

Prayagraj News: देशभक्ति और समरसता का संगम बनी सरदार पटेल एकता पदयात्रा, दिखा एकता का उत्साह

मेरा युवा भारत युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशन में तथा जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के निर्देश पर क्षेत्र में सरदार बल्लभभाई पटेल की 150 वीं जयंती के उपलक्ष्य में “यूनिटी मार्च – सरदार पटेल एकता पदयात्रा” का भव्य आयोजन किया गया।

author-image
Abhishek Panday
IMG-20251112-WA0041

सरदार पटेल एकता पदयात्रा के दौरान उमड़ी भीड़। Photograph: (वाईबीएन)

प्रयागराज, वाईबीएन संवाददाता। मेरा युवा भारत युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशन में तथा जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के निर्देश प मंगलवार को शहर दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र में सरदार बल्लभभाई पटेल की 150 वीं जयंती के उपलक्ष्य में “यूनिटी मार्च सरदार पटेल एकता पदयात्रा” का भव्य आयोजन किया गया। पदयात्रा का शुभारंभ दोपहर 1 बजे ऐतिहासिक ललिता देवी मंदिर परिसर से हुआ। जिसे प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ एवं पूर्व महापौर अभिलाषा गुप्ता ‘नंदी’ ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यात्रा शहर के प्रमुख मार्गों रमा देवी, खत्री पाठशाला, टैगोर पब्लिक, अतरसुइया चौराहा, रानीमंडी, कोतवाली, गुड मंडी, रामभवन चौराहा, मुट्ठीगंज से होती हुई मसूरिया माई कीडगंज पर संपन्न हुई। पदयात्रा के दौरान युवाओं, छात्र-छात्राओं, शिक्षकों, व्यापारियों और समाजसेवियों ने “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” के नारों से वातावरण गुंजायमान कर दिया। कार्यक्रम की नोडल अधिकारी मेरा युवा भारत की उपनिदेशक जागृति पांडेय रहीं। आयोजन को सफल बनाने में टीम के लेखाकार अदनान खान, विश्वास श्रीवास्तव, निर्मल कांत, अमरेश दुबे और राम अवध कुशवाहा ने सक्रिय भूमिका निभाई।

भारी संख्या में लोगों ने भाग लिया

इस अवसर पर 1500 से अधिक युवाओं, छात्र-छात्राओं, शिक्षकों, व्यापारियों एवं समाजसेवियों ने भाग लिया। सभी प्रतिभागियों ने माई भारत पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण कराया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य था। देश में एकता, सामाजिक सद्भाव, राष्ट्रीय चेतना और युवा सहभागिता को बढ़ावा देना तथा सरदार पटेल के योगदानों को स्मरण करना। आयोजन में शिक्षा विभाग की भी अहम भूमिका रही। जिला विद्यालय निरीक्षक पी.एन. सिंह, सहायक जिला विद्यालय निरीक्षक विजय यादव, प्रवक्ता बी.एस. यादव एवं प्रभाकर त्रिपाठी (GIC) ने पूरे आयोजन का सफल संचालन सुनिश्चित किया। श्री त्रिपाठी ने मंच से मुख्य अतिथि मंत्री नंदी और पूर्व महापौर अभिलाषा गुप्ता का स्वागत किया और कार्यक्रम का संचालन भी किया। क्रॉस्टवेथ इंटर कॉलेज और आर्य कन्या इंटर कॉलेज की सांस्कृतिक टीमों ने मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। छात्राएं तान्या, उन्नति, अनुष्का और एंजल ने पारंपरिक नृत्य के माध्यम से यात्रा का स्वागत किया।

स्कूल से लेकर संगठनों तक ने लिया भाग

शहर के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों डीएवी इंटर कॉलेज, रमादेवी गर्ल्स कॉलेज, शिवचरण दास इंटर कॉलेज, यादगारे हुसैनी इंटर कॉलेज, केसर विद्यापीठ, गौरी पाठशाला, इलाहाबाद इंटर कॉलेज, के.पी. जायसवाल इंटर कॉलेज, एन. काटजू इंटर कॉलेज और समिति विद्या मंदिर के विद्यार्थियों और शिक्षकों ने एकता के इस महायज्ञ में बढ़-चढ़कर भाग लिया। पूरी पदयात्रा के दौरान भारत स्काउट एंड गाइड के छात्रों ने अपने बैंड के साथ देशभक्ति की धुनें बजाकर माहौल को ऊर्जा से भर दिया। वहीं जल विभाग, चिकित्सा विभाग, नगर निगम, पुलिस विभाग और अन्य सरकारी विभागों ने व्यवस्था, सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित की। समारोह में समाजसेवी अनिल केशरवानी, अरुण पटेल, संजय पासवान, सुमित बैश, कबीर जायसवाल, गया निषाद, परमानंद वर्मा, रजत दूबे, गिरजेश मिश्रा, प्रमोद मोदी, विवेक साहू, दिव्यांशु, राजन शुक्ला, गौरव मिश्रा एवं पार्षद नीरज टंडन सहित कई गणमान्य नागरिकों ने सहभागिता की। इस भव्य आयोजन ने प्रयागराज में एकता, समरसता और राष्ट्रभक्ति की नई मिसाल पेश की। सरदार पटेल की जयंती पर निकली यह पदयात्रा शहरवासियों के लिए एक यादगार क्षण बन गई जिसने संदेश दिया कि “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” की भावना ही सशक्त और समृद्ध राष्ट्र का आधार है।

यह भी पढ़ें:High Court News: हत्या के मामले में सजा पर इलाहाबाद हाईकोर्ट के जजों में मतभेद, एक जज ने बरी किया, दूसरे ने उम्रकैद की सजा बरकरार रखी

Advertisment

यह भी पढ़ें: High Court News: वन विभाग के अपर मुख्य सचिव, प्रमुख मुख्य वन संरक्षक व क्षेत्रीय निदेशक को आपराधिक अवमानना नोटिस

यह भी पढ़ें: High Court News: समय से जवाब न दाखिल होने पर अपर मुख्य सचिव गृह तलब

Prayagraj News prayagraj
Advertisment
Advertisment