/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/01/img-20251101-wa0010-2025-11-01-18-51-39.jpg)
नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ने की माघ मेला तैयारियों की समीक्षा, एक माह में कार्य पूर्ण करने के निर्देश। Photograph: (वाईबीएन)
प्रयागराज, वाईबीएन संवाददाता।नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने प्रयागराज प्रवास के दौरान सर्किट हाउस सभागार में आगामी माघ मेला 2026 की तैयारियों की समीक्षा बैठक की। उन्होंने नगर विकास, ऊर्जा तथा संबद्ध विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी व्यवस्थाएं समयबद्ध, व्यवस्थित और जनसुविधा केंद्रित रूप में पूर्ण की जाएं। उन्होंने कहा कि माघ मेला प्रदेश की आस्था, श्रद्धा और स्वच्छता की पहचान है, इसलिए तैयारियों में किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि आगामी एक माह के भीतर सभी प्रमुख कार्यों को युद्धस्तर पर पूर्ण किया जाए।
महाकुंभ 2025 में उल्लेखनीय भूमिका के लिए सराहना
बैठक के दौरान जनप्रतिनिधियों ने महाकुंभ 2025 के सफल आयोजन में नगर विकास एवं ऊर्जा विभाग द्वारा किए गए कार्यों की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। स्वच्छता व्यवस्था, बिजली की निर्बाध आपूर्ति और जनसुविधा कार्यों के लिए मंत्री एके शर्मा का सम्मान भी किया गया। मंत्री शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि महाकुंभ के दौरान प्रयागराज ने जिस तरह स्वच्छता और सेवा का वैश्विक मॉडल प्रस्तुत किया, उसी भावना से माघ मेला की तैयारियां की जानी चाहिए। उन्होंने स्वच्छता कर्मियों व मिशन शक्ति वॉलेंटियर्स को विशेष रूप से प्रोत्साहित करते हुए कहा कि उनके समर्पण और मेहनत से ही प्रयागराज ने यह पहचान बनाई है।
प्रयागराज बने स्वच्छता और सेवा का आदर्श मॉडल
उर्जा मंत्री ने कहा कि माघ मेला न केवल एक धार्मिक आयोजन है, बल्कि यह प्रयागराज की पहचान और उत्तर प्रदेश की गौरवशाली परंपरा से जुड़ा है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि ऐसी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें जिससे श्रद्धालुओं को हर संभव सुविधा मिले और प्रयागराज एक बार फिर “स्वच्छता व सेवा का आदर्श मॉडल” बन सके। इस अवसर पर माननीय महापौर उमेश चंद्र गणेश केसरवानी, विधायक फाफामऊ गुरु प्रसाद मौर्य, विधान परिषद सदस्य सुरेंद्र चौधरी सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। नगर विकास, विद्युत, स्वच्छता, जलकल एवं संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी भी बैठक में शामिल हुए।
यह भी पढ़ें:Prayagraj News: केन्द्रीय एवं जिला कारागार नैनी का निरीक्षण करने पहुंचे जनपद न्यायाधीश एवं जिलाधिकारी
यह भी पढ़ें:High Court News: अपर लोक अभियोजक भर्ती, 50 प्रतिशत से अधिक आरक्षण को चुनौती
यह भी पढ़ें: High Court News: अध्यापकों के समय से स्कूल पहुंचने तंत्र तैयार करने का राज्य सरकार को निर्देश
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us