Rampur News:हजरत हाफिज शाह जमालउल्लाह हसनी हुसैनी कादरी नक्शबंदी मुजद्दी चिश्ती साबरी सोरबर्दी का 238वां उर्स 26 जुलाई से, तैयारियां शुरू
हजरत हाफिज शाह जमालउल्लाह हसनी हुसैनी कादरी नक्शबंदी मुजद्दी चिश्ती साबरी सोरबर्दी का 238वां उर्स 26 जुलाई से शुरू होगा। इसके लिए तैयारियां तेजी के साथ शुरू हो गई हैं। इस उर्स के लिए उर्स-ए-जमाली भी कहा जाता है।