/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/14/17-2025-10-14-22-32-00.jpeg)
श्रम विभाग कार्यालय में छापेमारी करने पहुंचे जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह व पुलिस अधीक्षक विद्या सागर मिश्र। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह और पुलिस अधीक्षक विद्या सागर मिश्र के छापा मारने के बाद श्रम विभाग में तैनात कंप्यूटर ऑपरेटर और एक बाहरी व्यक्ति पर लोगो को भ्रम में फंसाकर उगाही करने के मामले में सिविल लाइंस कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
शहजाद नगर गांव निवासी मोनू कुमार ने जिलाधिकारी से शिकायत की थी कि सीआरपीएफ स्थित श्रम विभाग के कार्यालय में सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए विभाग में तैनात कंप्यूटर ऑपरेटर राजेंद्र सिंह लोगों में भ्रम पैदा कर रहे हैं और उगाई कर रहे हैं। इस पर तत्काल डीएम ने श्रम विभाग कार्यालय पहुंचकर मामले की जानकारी ली और मौके से बाहरी व्यक्ति राजवीर सिंह से पूछताछ की थी। इस पर तत्काल जिलाधिकारी ने कड़ा रुख इख्तियार करते हुए काफी नाराजगी व्यक्ति की। इस मामले में उन्होंने एक विशेष टीम का भी गठन किया। टीम ने मामले की जांच करते हुए अपनी रिपोर्ट सौंप दी। रिपोर्ट के आधार पर सिविल लाइंस कोतवाली में कंप्यूटर ऑपरेटर और बाहरी व्यक्ति सेम टी विभाग में तैनाद अज्ञात लोगों का खिलाफ मुकदमा दर्ज कोतवाली पुलिस ने किया है।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: शक्ति दरबार में कार्तिक मास में शुरू हुए यज्ञ अनुष्ठान, विश्व कल्याण की कामना
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)