/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/12/1003017882-2025-11-12-21-29-18.jpg)
पंचायत को संबोधित करते प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव हनीफ वारसी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। भारतीय किसान यूनियन भानू की एक पंचायत ग्राम मिल्क विचोला में हुई। पंचायत में गन्ना किसानों का बकाया एवं 300 यूनिट बिजली प्रदेशवासियों को प्रदेश सरकार दे। किसान मजदूर कर्ज मुक्त करें सरकारी स्कूलों में पढ़ाई के नाम पर फॉर्मेलिटी का मुद्दा उठाया गया।
प्रमुख राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मोहम्मद हनीफ वारसी ने कहा कि किसान मजदूर एवं छोटे व्यापारी एकजुट होकर अपने अधिकारों की लड़ाई स्वयं लड़ें समंदर की बड़ी मछली अडानी अंबानी किसान मजदूर एवं छोटे व्यापारियों को खा रहे हैं। देश में महंगाई एवं कर्ज की महामारी चल रही है। आज की तारीख में हमारा भारत देश दुनिया के सब देशों से सबसे ज्यादा कर्ज में डूबा हुआ है। सरकार उद्योगपतियों के कर्ज माफ करना बंद करें। अमेरिका वाले किसी भी देश के दबाव में आकर कोई गलत कदम ना उठाएं। पूरा देश एकजुट है और सरकार के साथ खड़ा है। देश हित में जो भी निर्णय लेना है किसान मजदूर एवं छोटे व्यापारियों को ध्यान में रखकर केंद्र सरकार पर प्रदेश सरकार ले गन्ना किसान बहुत परेशान हैं। उत्तर प्रदेश में बढ़ती हुई महंगाई के कारण छोटा गरीब मजदूर किसान बिजली का बिल नहीं दे पा रहा है। 300 यूनिट बिजली प्रदेश सरकार फ्री दे। सरकारी स्कूलों में पढ़ाई के नाम पर फॉर्मेलिटी हो रही है सुधार कराया जाए। स्वास्थ्य विभाग और शिक्षा विभाग में सुधार हो जाएगा तो देश खुद ब खुद तरक्की करेगा। शिक्षा को लेकर एक प्रतिनिधिमंडल शीघ्र जिलाधिकारी से मिलेगा और जिले के स्कूलों की और स्वास्थ्य सेवाओं की जिले में जो हालत है उससे अवगत कराया जाएगा। सरकार पूरी तनख्वाह दे रही है, पढ़ाई कम दूसरे कामों में मास्टरों की ड्यूटी लगाई जा रही है। शिक्षक अध्यापक खुद भी दुखी हैं। सरकार को अध्यापक शिक्षकों को शिक्षा के अलावा किसी काम में नहीं लगाना चाहिए। पंचायत में गुड्डू सैयद जमाल आरिफ मियां इमरान मुराद खान तौफीक अहमद शरीफ अहमद जमुना प्रसाद चोखेलाल हरपाल सिंह यादव जुल्फिकार अहमद लाखन सिंह चौहान सतनाम सिंह योगेंद्र सिंह आदि शामिल रहे।
यह भी पढ़ें:-
Rampur News: रामपुर की खानकाह अहमदिया कादरिया के सालाना उर्स की तैयारियां शुरू
Rampur News: टैक्स बार पूर्व अध्यक्ष अधिवक्ता अजीम इकबाल का हार्ट अटैक से निधन
Rampur News: रामपुर शहर के किस इलाके में आज 5 घंटे बंद रहेगी बिजली, इस क्षेत्र में आपका घर तो नहीं
Rampur News: सालारपुर वन चौकी पर फर्जी मुठभेड़ दिखाने में रेंजर सस्पेंड
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us