/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/17/00-2025-07-17-20-00-10.jpeg)
लोक निर्माण विभाग की ओर से जारी कार्यालय ज्ञाप। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। लोक निर्माण विभाग बादली से लेकर टांडा में मंडी समिति तक नौ से 14 मीटर तक अतिक्रमण की जद में आईं दुकानों और मकानों पर अगले सप्ताह बुलडोजर चलाएगा। मार्ग चौड़ीकरण करने के लिए यह कार्रवाई शुरू करने को टीम गठित कर दी गई है। वहीं नरपतनगर और बिजारखाता में नाला निर्माण कराने के लिए भी टीम बनाई गई है। लालपुर से टांडा तक भी अतिक्रमण हटाया जाएगा। इसके लिए लालपुर और टांडा के बीच लाल निशान लगाकर अतिक्रमण हटाया जाएगा। इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया है।
टांडा तहसील में सबसे ज्यादा तोड़फोड़ की आशंका है। क्योंकि बादली से लेकर टांडा में मंडी समिति तक करीब एक हजार दुकानों से ज्यादा हैं। लोक निर्माण विभाग ने लाल निशान लगाकर और नोटिस जारी करके इन्हें तोड़ने के लिए समय सीमा निर्धारित कर दी है। यानी नोटिस के मुताबिक अगर कोई स्वयं अतिक्रमण हटा लेता है तो ठीक है, बरना इसे बुलडोजर चलाकर तोड़ा जाएगा। इसके लिए टीम गठित कर दी गई है। अधिशासी अभियंता कृष्णवीर ने बताया कि टांडा में अतिक्रमण हटाने के लिए और नरपतनगर व बिजारखाता में नाला निर्माण को संबंधित सहायक अभियंता एसडीएम टाडा व स्वार व पुलिस क्षेत्राधिकारी टांडा व स्वार से संपर्क स्थापित कर ससमय कराएंगे।
इन्हें दी गई बादली आबादी में अतिक्रमण हटाने की जिम्मेदरी
मुरादाबाद टांडा दढ़ियाल मार्ग की बादली आबादी में अतिक्रमण हटाने तथा अतिक्रमण के चिन्हांकन और निर्गत किए गए नोटिसों को पुनः सत्यापन कराने के लिए सहायक अभियंता अब्दुल सत्तार की देखरेख में अवर अभियंता महीपाल सिंह जंगपांगी रहेंगे और सुरेश अमीन और मार्ग से संबंधित मेट व बेलदार जिम्मेदारी निभाएंगे।
टांडा आबादी में अतिक्रमण हटवाने की जिम्मेदारी इनके पास
मुरादाबाद टांडा दढ़ियाल मार्ग की टांडा आबादी में अतिक्रमण हटाने तथा अतिक्रमण के चिन्हांकन और निर्गत किए गए नोटिसों को पुनः सत्यापन कराने के लिए सहायक अभियंता उदयपाल सिंह की देखरेख में अवर अभियंता मोहम्मद आजम पर रहेगी और सुरेश अमीन और मार्ग से संबंधित मेट व बेलदार जिम्मेदारी निभाएंगे।
टांडा आबादी में दूसरी साइड की जिम्मेदारी इनके पास
मुरादाबाद टांडा दढ़ियाल मार्ग की टांडा आबादी में दूसरी साइड अतिक्रमण हटाने तथा अतिक्रमण के चिन्हांकन और निर्गत किए गए नोटिसों को पुनः सत्यापन कराने के लिए सहायक अभियंता गुरमीत सिंह की देखरेख में अवर अभियंता मनोज कुमार व पीतम सिंह पर रहेगी और सुरेश अमीन और मार्ग से संबंधित मेट व बेलदार जिम्मेदारी निभाएंगे।
टांडा लालपुर मार्ग पर अतिक्रमण हटवाने के लिए इन्हें जिम्मदारी
लालपुर टांडा मार्ग पर टांडा आबादी में अतिक्रमण हटाने के लिए सहायक अभियंता गुरुमीट सिंह के साथ सहायक अभियंता भव्यनिधि की देखरेख में अवर अभियंता मनोज कुमार व पीतम सिंह पर रहेगी और सोमपाल सिंह बेलदार और मार्ग से संबंधित मेट व बेलदार को दी गई है।
लालपुर-टांडा मार्ग पर भी हटेगा अतिक्रमण, लालपुर में भी होगा चौड़ीकरण
लालपुर टांडा मार्ग का भी चौड़ीकरण होगा। इसके लिए जल्द अतिक्रमण हटाया जाएगा। इसके लिए सहायक अभियंता भव्य निधि और जेई विश्वास कुमार को टांडा आबादी में चिन्हांकन और अतिक्रमण हटाने के लिए नामित किया है।
नरपतनगर और बिजार खाता में नाला निर्माण को भी जिम्मेदारी तय
नरपतनगर और बिजारखाता में अतिक्रमण हटाए जाने के बाद नाला निर्माण का कार्य तीव्र गति से कराने के लिए सहायक अभियंता अभिषेक यादव, अवर अभियंता अमित कुमार नामित किए गए हैं। नरपत नगर में नाला निर्माण का कार्य तेजी से कराने के लिए सहायक अभियंता राजीव गंगवार व अवर अभियंता वीर बहादुर सिंह को जिम्मेदारी सौंपी है।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: अघोषित बिजली कटौती के खिलाफ युवा कांग्रेस का कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन
Rampur News: रेप पीडता से वीडियो काल, आपत्तिजनक मैसेज भेजने में दरोगा और सिपाही निलंबित