/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/14/1003025484-2025-11-14-17-08-45.jpg)
भाजपा कार्यालय पर जश्न मनाते विधायक, जिलाध्यक्ष और कार्यकर्ता पदाधिकारी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर,वाईबीएन नेटवर्क। भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष हरीश गंगवार ने कहा कि बिहार में एनडीए की जीत विकास और सुशासन की निरंतरता का प्रतीक है। जनता ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह विकास, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी बुनियादी सुविधाओं के साथ है। उन्होंने कार्यकर्ताओं की मेहनत और योगदान की भी सराहना की।
- -बिहार में एनडीए की जीत सुशासन और विकास की निरंतरता का प्रतीक: हरीश
- -शहर विधायक आकाश सक्सेना और जिलाध्यक्ष हरीश गंगवार हुए शामिल
भाजपा के राम विहार स्थित पार्टी कार्यालय में नेताओं, पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं ने एनडीए को बिहार में मिली जीत का जोरदार जश्न मनाया। पूरे कार्यालय परिसर में ढोल-नगाड़ों की गूंज, रंग-बिरंगी आतिशबाज़ी और मिठाइयों की खुशबू माहौल को उत्साह से भर रही थी। कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत की शुभकामनाएँ दीं और पार्टी के झंडे लहराते हुए जय भाजपा, जय एनडीए के नारे लगाए। इस मौके पर जिलाध्यक्ष हरीश गंगवार ने कहा कि यह परिणाम सिर्फ राजनीतिक सफलता नहीं बल्कि सुशासन और विकास की निरंतरता का प्रतीक है। एनडीए की बिहार में हुई जीत यह साबित करती है कि जनता विकास को पहचानती है और सुशासन का समर्थन करती है। हमारे कार्यकर्ताओं की अथक मेहनत और जनता के अपार विश्वास ने यह संभव किया है। बिहार अब और मजबूती से विकास के मार्ग पर आगे बढ़ेगा। शहर विधायक आकाश सक्सेना ने कहा कि यह जीत जनता के भरोसे की जीत है और इससे कार्यकर्ताओं का मनोबल दोगुना हुआ है। उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों और सभी बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर जिला प्रभारी राजा वर्मा, पूर्व सांसद घनश्याम सिंह लोधी, राज्य महिला आयोग की सदस्य सुनीता सैनी, अभय गुप्ता, रविंद्र सिंह रवि, हंसराज पप्पू, राकेश सरन मिश्रा, भारत भूषण गुप्ता, जगपाल यादव, मोहन कुमार लोधी, कपिल आर्य, जागेश्वर दयाल दीक्षित, संजय पाठक, प्रमोद कुमार लोधी, मनु सक्सेना आदि उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें:-
Rampur News: जिलाधिकारी ने राजकीय बाल गृह में बच्चों संग मनाया चिल्ड्रन डे
Rampur News: कोठी खास बाग और स्टार चौराहे के आसपास आज 3 घंटे बंद रहेगी बिजली आपूर्ति
Rampur News: किसानों की समस्याओं को लेकर भाकियू भानु ने चार सूत्रीय ज्ञापन एडीएम को सौंपा, नारेबाजी
Rampur News: धान खरीद केंद्रों पर धान नहीं तोलने पर भड़के किसान, विकास भवन गेट पर किया हंगामा
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us