/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/12/1003017910-2025-11-12-22-08-58.jpg)
महालक्ष्मी मंदिर में सुंदर कांड पाठ करते श्रद्धालु। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। महालक्ष्मी मंदिर चाह सोतियान में सुंदर कांड पाठ का आयोजन हुआ। इसमें जय श्रीराम केरेडारी गूंजे। बाद में कीर्तन भी हुआ।
पुजारी पंडित विश्वनाथ प्रसाद मिश्रा ने बताया कि देशवासियों को हनुमान जी की कृपा प्राप्त कराने के लिए और आतंकवाद जैसे पातकों का नाश करने के साथ ही हमारे देश की आंतरिक रक्षा और सीमाओं की सुरक्षा रहे ईश्वर से मांग की गई। इसी भावना के साथ सुंदर काण्ड पाठ किया गया। भजन कीर्तन करते हुए भारी संख्या में भक्त शामिल रहे। भक्तों ने प्रार्थना करते हुए पुरोहित पंडित विश्वनाथ प्रसाद मिश्रा के साथ पंडित अंकित शर्मा पंडित अरविंद शर्मा पंडित मानस पाठक विवेक शर्मा सुखदेव मिश्रा अन्नू मिश्रा गोमती देवी मिश्रा नीलम पूनम रश्मि कपूर मंजू कपूर नीलम अग्रवाल प्रमिला अग्रवाल प्रिया उमा अग्रवाल शोना तन्नू अनीता प्रतिभा अग्रवाल मंजू शर्मा राधा सुधा ओम शांति सरोज आदि रहे। आरती बाद प्रसाद वितरण किया गया। हनुमान चालीसा पाठ किया गया और प्रार्थना करते हुए विश्व कल्याण की प्रार्थना की गई।
यह भी पढ़ें:-
Rampur News: ग्रामीण क्षेत्र में मॉडल प्रतियोगिता में छात्र छात्राओं को किया गया सम्मानित
Rampur News: रामपुर की खानकाह अहमदिया कादरिया के सालाना उर्स की तैयारियां शुरू
Rampur News: टैक्स बार पूर्व अध्यक्ष अधिवक्ता अजीम इकबाल का हार्ट अटैक से निधन
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us