/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/01/33-2025-11-01-19-33-23.jpeg)
डेंगू मरीजों की पहचान के लिए अभियान चलाती टीम। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। शनिवार को जनपद में दो ओर मरीजों में डेंगू की पुष्टि होने से खलबली मच गई है। दोनों ही मरीज सैदनगर क्षेत्र के निवासी हैं। जिन्हें बीते कई दिन से बुखार आ रहा था,जिसकी जांच कराई गई तो जांच रिपोर्ट में डेंगू की पुष्टि हुई। मरीजों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।
जनपद में लगातार डेंगू के मरीजों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। जनपद में शनिवार को दो ओर केस मिलते साथ ही जनपद में डेंगू रोगिया का आंकड़ा 23 पहुंच चुका है। सैदनगर के नगलिया आकिल गांव निवासी एहसान अली पुत्र असगर अली उम्र 27 ओर खंडिया गांव निवासी कमल सिंह पुत्र विंद्र पाल उम्र 30 की एलाइजा रिपोर्ट में डेंगू की पुष्टि हुई हैं। मालूम रहे कि जिले में बुखार तेजी से फैल रहा है। सरकारी अस्पताल के अलावा निजी अस्पतालों में मरीजों की भरमार है। स्वास्थ्य विभाग की टीम शहर ओर गांवों में एंटी लार्वा का छिड़काव करा रही है, इसके अलावा टीम लोगों को जागरुक करते हुए क रात में मच्छरदानी का उपयोग, घरों के आसपास साफ-सफाई रखने की अपील कर रही है।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: सीताहरण से लेकर लंका दहन तक का प्रसंग सुनकर श्रद्धालु भाव विह्ल
Rampur News: धान खरीद में किसानों का उत्पीड़न, भाकियू ने धरना देकर दी आंदोलन की चेतावनी
Rampur News: जन कल्याण के लिए और मानव जीवन को कई संदेश देने को लिया भगवान ने श्री राम अवतार
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us