Advertisment

Rampur News: आजम खां से मोहभंग, भाजपा विधायक के बराबर खड़े होकर उद्घाटन शिलान्यास में नजर आए सांसद मोहिब्बुल्लाह नदवी

रामपुर के सपा सांसद मोहिब्बुल्लाह नदवी एक तरफ अपनी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खां से जेल से छुटकर आने के बाद मिलने नहीं गए हैं और उनका उनसे मोहभंग है। वहीं भाजपा विधायक आकाश सक्सेना के बराबर खड़े होकर उद्घाटन शिलान्यास में नजर आए। यह बात चर्चा मे है।

author-image
Akhilesh Sharma
WhatsApp Image 2025-10-14 at 5.38.55 PM (1)

स्टेडियम में पुरस्कार वितरण करते सांसद मोहिब्बुल्लाह नदवी और साथ हैं भाजपा विधायक आकाश सक्सेना। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। शहीद-ए-आजम स्पोर्टस स्टेडियम में सांसद मोहिब्बुल्लाह नदवी आज भाजपा के शहर विधायक आकाश सक्सेना के बराबर में खड़े नजर आए। उन्होंने कुछ उद्घाटन और शिलान्यास कार्यक्रम में भाग लिया। वहीं दूसरी ओर आजम खां से उनका मोहभंग है। आजम खां जेल से छूटकर आए हैं इसके बाद सांसद उनके मिलने तक नहीं गए हैं। हाल यह है कि सांसद नदवी और आजम खां में सियासी बयानबाजी भी खूब हो रही है। वहीं सांसद जिन विधायक आकाश सक्सेना के बराबर खड़े हैं वह आजम खां के धुर विरोधी हैं। राजनीतिक हलकों में इसकों लेकर तरह तरह की चर्चाएं हो रही हैं। हालांकि राजनीति में ऐसा सबकुछ संभव है वाली बात कहकर लोग कमेंट भी कर रहे हैं।  

WhatsApp Image 2025-10-14 at 5.38.54 PM
स्टेडियम में शिलान्यास के दौरान खड़े सांसद मोहिब्बुल्लाह नदवी और विधायक आकाश सक्सेना। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

मंगलवार को सांसद मोहिबुल्लाह नदवी, शहर विधायक आकाश सक्सेना, जिलाधिकारी जोगिन्दर सिंह एवं पुलिस अधीक्षक विद्या सागर मिश्र ने संयुक्त रूप से शहीद-ए-आजम स्पोर्टस स्टेडियम बमनपुरी में कराये गये विभिन्न कार्यों का लोर्कापण एवं शिलान्यास किया था। स्टेडियम परिसर की बाउन्ड्रीवॉल का उच्चीकरण (पुर्नस्थापना), स्टेडियम परिसर के अन्दर इन्टरलॉकिंग टाईल्स, फेंशिंग का कार्य, बैडमिन्टन के 03 सिन्थेटिक कोर्ट का पुर्नस्थापना का कार्य, 03 क्रिकेट पिच का निर्माण कार्य, पवेलियन पर हाईमास्ट लाईट का कार्य, स्टेडियम परिसर से पहुंच मार्ग तक रोड का कार्य, स्ट्रीट लाइट का कार्य एवं बास्केटवाल सिन्थेटिक कोर्ट पुर्नस्थापना, सिन्थेटिक लॉनटेनिस कोर्ट का पुर्नस्थापना कार्य एवं पिकल गेम कोर्ट के निर्माण का शिलान्यास किया गया। 

बाउन्ड्रीवॉल का उच्चीकरण ( पुर्नस्थापना) का कार्य 32.717 लाख रुपये की लागत से कराया गया है। इसके अतिरिक्त स्टेडियम परिसर के अन्दर इन्टरलॉकिंग टाईल्स, फेंशिंग का कार्य अनुमानित धनराशि 15 लाख रुपये, बैडमिन्टन के 03 सिन्थेटिक कोर्ट का पुर्नस्थापना, तीन क्रिकेट पिच का निमार्ण, पवेलियन पर हाईमास्ट लाईट का कार्य 36 लाख रुपये, शिलान्यास के कार्यों में बास्केटवाल सिन्थेटिक कोर्ट पुर्नस्थापना, सिन्थेटिक लॉनटेनिस कोर्ट का पुर्नस्थापना कार्य एवं पिकल गेम कोर्ट के निमार्ण का कार्य अनुमानित धनराशि 25 लाख रुपये की लागत से कराया गया। 

Advertisment

कार्यक्रम के दौरान अण्डर 14 बालक/बालिका एवं ओपन पुरूष सिंगल/डबल बैडमिन्टन प्रतियोगिता का आयोजन किया, जिसमें 40 महिला/पुरुष खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। अण्डर 14 बालिका प्रतियोगिता में विजेता परी, उपविजेता अनीता, अण्डर 14 बालक प्रतियोगिता में विजेता अहमद खान, उपविजेता अन्क्ष, ओपन सिंगल में विजेता सउद गुल उपविजेता अमित तैजान एवं ओपन डबल में विजेता सउद, फैजान उपविजेता जावेद एवं तिव्यान रहे। इस दौरान अतिथिगणों द्वारा विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियाें एवं निर्णायकों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कार्यदायी संस्था के अधिशासी अभियन्ता आरईएस, आरडीए, अधिशासी अधिकारी दुर्गेश्वर त्रिपाठी आदि खेल प्रेमी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ेंः-

Rampur News: इंपैक्ट कालेज के छात्र-छात्राओं ने सीखीं साइबर ठगी से बचने की तकनीकें

Rampur News: जिला अस्पताल में दवा हो रही ब्लैक, सीएमएस ने एक को रंगे हाथ पकड़ा

Advertisment

Rampur News: वाई श्रेणी सुरक्षा मिलने पर आजम बोले- मैं सजायाफ्ता मुजरिम मेरी सुरक्षा हटा दो, मेरी माली हालत सही नहीं

Rampur News: प्रायश्चित द रांग लैंड फिल्म में दिखेंगे रामपुर के सितारे, नेता, उद्यमी, व्यापारियों ने भी निभाई है भूमिका

Advertisment
Advertisment