Advertisment

Rampur News: जिलाधिकारी ने किया धान क्रय केंद्रों का निरीक्षण, बोले- किसानों से उचित व्यवहार करें अधिकारी

जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी एवं पुलिस अधीक्षक विद्या सागर मिश्र ने किसान मंडी मिलक में संचालित धान क्रय केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान क्रय केंद्र प्रभारी से मंडी में किसानों द्वारा की जा रही धान खरीद के संबंध में जानकारी प्राप्त की।

author-image
Akhilesh Sharma
WhatsApp Image 2025-11-01 at 4.52.27 PM

धान खरीद केंद्र का मिलक मंडी में निरीक्षण करते जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी और पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्र। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी एवं पुलिस अधीक्षक विद्या सागर मिश्र ने किसान मंडी मिलक में संचालित धान क्रय केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने क्रय केंद्र प्रभारी से मंडी में किसानों द्वारा की जा रही धान खरीद के संबंध में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने एआर कोऑपरेटिव और मंडी सचिव से अब तक किसानों से हुई धान खरीद एवं किसानों को किए गए भुगतान की स्थिति के संबंध में भी जानकारी ली।
मंडी सचिव ने बताया कि मंडी परिसर में  सहकारिता विभाग के 12, खाद्य विभाग के 4 व मंडी समिति के 1 क्रय केंद्र सहित कुल 17 धान क्रय केंद्र संचालित हैं जबकि पूरे मिलक क्षेत्र में कुल 24 क्रय केंद्र स्थापित किए गए हैं तथा अब तक 14 हजार क्विंटल धान की खरीद की जा चुकी हैं जिलाधिकारी ने मंडी परिसर में लगाए गए बैनर पर अंकित हेल्पलाइन नंबर की स्थिति की जांच करने के लिए मौके पर ही केंद्र प्रभारी के नम्बर पर कॉल लगायी, जो चालू स्थित में पाया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने धान खरीद से संबंधित मापक यंत्रों एवं अन्य उपकरणों का अवलोकन किया। उन्होंने मौके पर धान की तौल करा रहे ग्राम सिहारी निवासी किसान देव नारायण से धान खरीद के मूल्य संबंधी जानकारी ली और तौल के दौरान आ रही समस्याओं के बारे में सुना। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि मंडी से धान उठान की प्रक्रिया शीघ्र प्रारंभ कराई जाए, ताकि किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने केंद्र प्रभारियों को निर्देशित किया कि क्रय केंद्रों पर आने वाले किसानों के साथ उचित व्यवहार करें, पानी व उनके बैठने की समुचित व्यवस्था करायें और तहसील स्तर पर सत्यापन आदि के कार्य में सहयोग प्रदान करें।

यह भी पढ़ेंः-

Rampur News: धान खरीद में किसानों का उत्पीड़न, भाकियू ने धरना देकर दी आंदोलन की चेतावनी

Rampur News: जन कल्याण के लिए और मानव जीवन को कई संदेश देने को लिया भगवान ने श्री राम अवतार

Rampur News: श्री गुरुनानक देव जी के 556वें आगमन दिवस पर निकालीं प्रभातफेरी

Advertisment
Advertisment
Advertisment