/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/24/electricity-theft-2025-06-24-13-52-28.jpeg)
पेड़ों की डाली।
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। रामपुर शहर के कोठी खास बाग इलाके और आसपास कालोनियों में शुक्रवार को तीन घंटे दिन में बिजली आपूर्ति ठप रहेगी। मरम्मत और पेडों की डाल छंटाई के कारण उपभोक्ताओं को परेशानी झेलनी होगी।
विद्युत वितरण खंड प्रथम के अधिशासी अभियंता ने बताया कि 14 नवंबर शुक्रवार को अम्बेडकर पार्क उपकेंद्र के अंतर्गत पोषित आई टी आर फीडर पर 11 केवी लाइन पर आये पेड़ों की शाखा ताराशी होना प्रस्तावित है, जिसके कारण आई टी आर फीडर की बिजली आपूर्ति सुबह 11:00 बजे से शाम 02:00 बजे तक पूर्ण रूप से बाधित रहेगी। इसके अंतर्गत कोठी ख़ास बाग़, कोठी लालाजार, होटल डीलाइट, आकिल रज़ा लेन, देहली पब्लिक स्कूल, जी एम स्ट्रीट, बी अम्मा गेट से स्टार चौराहा तक है। आपूर्तिपूर्ण रूप से बंद रहने से असुबिधा के लिए खेद है।
यह भी पढ़ें:-
Rampur News: किसानों की समस्याओं को लेकर भाकियू भानु ने चार सूत्रीय ज्ञापन एडीएम को सौंपा, नारेबाजी
Rampur News: धान खरीद केंद्रों पर धान नहीं तोलने पर भड़के किसान, विकास भवन गेट पर किया हंगामा
Rampur News: धान खरीद केंद्रों पर धान नहीं तोलने पर भड़के किसान, विकास भवन गेट पर किया हंगामा
Rampur News: जिला कृषि अधिकारी का दावा पर्याप्त खाद मौजूद, फिर भी किसान सोसाइटीज पर परेशान
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us