Advertisment

Rampur News: धान खरीद में किसानों का उत्पीड़न, भाकियू ने धरना देकर दी आंदोलन की चेतावनी

भारतीय किसान यूनियन भानू की एक पंचायत अंबेडकर  पार्क में जिलेभर से आए किसानों ने धान क्रय केंद्रों पर किसानों का शोषण एवं घटतोली रिश्वतखोरी बिचौलियों द्वारा शोषण का मुद्दा उठाया।

author-image
Akhilesh Sharma
WhatsApp Image 2025-10-31 at 2.27.53 PM

आंबेडकर पार्क में धरना देते भाकियू भानु के जिलाध्यक्ष व पदाधिकारी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। भारतीय किसान यूनियन भानू की एक पंचायत अंबेडकर  पार्क में जिलेभर से आए किसानों ने धान क्रय केंद्रों पर किसानों का शोषण एवं घटतोली रिश्वतखोरी बिचौलियों द्वारा शोषण का मुद्दा उठाया।

सरकार द्वारा किसानों को धान का समर्थन मूल 2390 रुपए तय किया गया है, लेकिन अधिकतर धान के लिए केंद्र चला रहे व्यक्ति लोकल के ही हैं जो किसानों का शोषण कर रहे हैं मोस्चुअर के नाम पर 1700 ₹2000 मांग रहे हैं जबकि धान का इस समय का मोस्चुअर 17 से 18 आ रहा है। जिला अध्यक्ष सलीम वारसी ने कहा कि 4 नवंबर को धान क्रय केंद्रों पर हो रही मनमानी एवं सिंचाई विभाग द्वारा पैसे लेकर नहरों पर अवैध कब्जे कराकर मकान में दुकान बनवा रहे हैं और जिन नहरे में पानी छोड़े जाना है उनकी सफाईयों में भी मानक पूरे नहीं किए गए हैं। इन सब समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी से मुलाकात कर ज्ञापन दिया जाएगा। जांच कर कार्रवाई कराई जाएगी। सभी पदाधिकारी 4 नवंबर को अंबेडकर पार्क 11:00 बजे पहुंचे। पंचायत में अमरजीत सिंह शकील अहमद काला सिंह सलीम खान आरिफ हड़ताल सिंह यादव श्याम मोहन पांडे कमाल पाशा फरहत अली खान संतोष जमुना प्रसाद चोखेलाल पप्पू दिवाकर मुबारक हसन रिफाकत अली आरिफ महबूब अली नाजिम आदि शामिल रहे।

यह भी पढ़ेंः-

Rampur News: जन कल्याण के लिए और मानव जीवन को कई संदेश देने को लिया भगवान ने श्री राम अवतार

Rampur News: श्री गुरुनानक देव जी के 556वें आगमन दिवस पर निकालीं प्रभातफेरी

Advertisment

Rampur News: 1.15 करोड़ रुपए की लागत से पांच ब्लैक स्पॉट होंगे सही

Rampur News: डालमिया आई हास्पिटल की ओर से टीबी मरीजों को बांटी पोषण पोटली

Advertisment
Advertisment