/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/01/44-2025-11-01-22-43-22.jpeg)
अधिकारियों को ज्ञापन सौंपते किसान। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। धान क्रय केंद्र प्रभारी के गलत रवैए से क्षुब्ध किसानों ने भोट समिति के मोहनपुर केंद्र पर प्रदर्शन कर धरना दिया। किसानों की भीड़ बढ़ने पर प्रभारी समेत सभी कर्मचारी वहां से खिसक लिए।
आरोप है कि प्रभारी की शिकायत करने पर एमडी ने भी किसानों को धमकाया। मामला एआर के पास पहुंच गया है । किसान प्रभारी पर रिपोर्ट करने की तैयारी कर रहे हैं। करीमपुर शर्की के किसान आनंद पांडे शनिवार की दोपहर धान का सैंपल लेकर भोट समिति के सेंटर मोहनपुर पहुंचे। धान तुलवाने की बात कही तो प्रभारी ने ढन तोलने से इनकार के दिया। इस बात को लेकर बहस होने लगी । आरोप है कि प्रभारी ने किसान का मोबाइल फोन छीनने की कोशिश और कुर्सी से उठाकर खड़ा कर दिया । किसान एमडी को फोन कर प्रभारी की शिकायत करने लगा। आरोप है कि एमडी ने भी किसान को धमकाया दिया। मामला जब भाकियू के प्रदेश महासचिव हसीब अहमद के पास पहुंचा तो प्रदेश कैंप कार्यालय प्रभारी दरबारी लाल शर्मा,मंडल महासचिव मोहम्मद तालिब समेत तमाम कार्यकर्ता केंद्र पर पहुंच गए । किसानों ने एमडी और प्रभारी के खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया और फिर वहीं धरने पर बैठ गए । किसानों की भीड़ बढ़ने लगी तो केंद्र प्रभारी वहीं से खिसक लिया। काफी देर धरना देने के बाद किसान रिपोर्ट कराने भोट थाने पहुंचे। प्रदेश महासचिव हसीब अहमद ने सहायक आयुक्त/सहायक निबंधक को मामले से अवगत कराया । प्रदेश महासचिव ने बताया कि केंद्रों पर किसानों के बजाए राइस मिलर्स और बिचौलियों का धान तौला जा रहा है । मोहनपुर केंद्र पर अब तक 500 कुंतल धान की खरीद दर्शाई गई है । लेकिन मौके पर मौजूद नहीं है । प्रदेश महासचिव ने बताया कि एआर ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है । अगर कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन किया जाएगा । प्रदर्शन करने वालों में रामबहादुर,मोहसिन, छिड़ा नेताभी शामिल थे।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: शहर से लेकर देहात तक बढ़ रहे डेंगू के मरीज, अब तक 23 मरीजों में डेंगू की पुष्टि
Rampur News: सीताहरण से लेकर लंका दहन तक का प्रसंग सुनकर श्रद्धालु भाव विह्ल
Rampur News: धान खरीद में किसानों का उत्पीड़न, भाकियू ने धरना देकर दी आंदोलन की चेतावनी
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us