/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/14/1003026172-2025-11-14-19-53-47.jpg)
गिरफ्तार आरोपी और बरामद सामान , प्रेस कांफ्रेंस में जानकारीदेते अपर पुलिस अधीक्षक अनुराग सिंह। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। Phonepe व Paytm के कर्मचारी बताकर ठगी करने वाले गिरोह का साइबर थाना पुलिस ने पर्दाफाश किया है। 3 अभियुक्त गिरफ्तार किए हैं जिनके कब्जे से भारी मात्रा में सिम कार्ड, पे-टीएम/फोन-पे साउन्ड बॉक्स, पे-टीएम बार कॉड स्टीकर, मोबाइल व अन्य सामान बरामद किया है।
अपर पुलिस अधीक्षक अनुराग सिंह ने पत्रकारों को बताया कि 7 नवंबर को वादी का लिखित प्रार्थना पत्र साइबर थाना पुलिस को मिला था। वाबत अज्ञात व्यक्ति द्वारा वादी के खाते से वादी के आधार कार्ड से फर्जी यूपीआई आईडी बनाकर धनराशि 11,50,192/- रूपये निकाले हैं। थाना साइबर क्राइम पर मुकदमा पंजीकृत किया गया,
विवेचना के क्रम में थाना साइबर क्राइम रामपुर द्वारा तकनीकी संसाधनों का प्रयोग कर त्वरित कार्यवाही करते हुए वादी के बैंक खाते से धोखाधडी कर निकाली गयी धनराशि में से 3,58,000/- रुपये अभियुक्तगणों के बैंक खातों में तथा धनराशि 2,46,000/- रुपये अलग-अलग बैंक खातों में (कुल धनराशि 6,04,000/- रुपये) फ्रीज करायी गयी। साइबर अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण व साइबर अपराध के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत साइबर अपराध व अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने के क्रम में पुलिस ने शुक्रवार को विवेचना के क्रम में मुकदमा उपरोक्त में प्रकाश में आये 03 अभियुक्त 1. हरि सिंह पुत्र शेर सिंह, 2. पवन पुत्र मनीराम, 3. सोहिल पुत्र मौ0 शाह को जीरो पॉइन्ट शहजादनगर मजार के पास से डिवाइस / उपकरण व अभिलेखों के साथ गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई ।
अपराध करने का तरीकाः
अभियुक्तगण हिमांचल प्रदेश, हरियाणा, उत्तराखण्ड तथा उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में घूम-घूम कर भोले-भाले दुकानदारों को Phonepe व Paytm का कर्मचारी बताकर Phonepe व Paytm के साउन्ड बॉक्स में खराबी के बारे में जानकारी करते तथा दुकानदारों द्वारा कमी बताने पर साउन्ड बॉक्स ठीक करने के बहाने उसके खाते के बैंक का नाम व खाता संख्या, आधार कार्ड, पेन कार्ड आदि की जानकारी इसी बहाने से प्राप्त कर लेते और साउन्ड बॉक्स चैक करने के नाम पर मोबाइल पर ओटीपी का बहाना बनाकर दुकानदार का मोबाइल फोन ले लेते तथा उसमें से बैंक खाते से लिंक सिम निकाल लेते और उसमें खराब सिम डाल देते, तत्पश्चात दुकानदार के आधार कार्ड, पेन कार्ड, सिम कार्ड की मदद् से भाले-भाले दुकानदारों के नाम का UPI एक्टिव कर अलग-अलग ग्राहक सेवा केन्द्र, पैट्रोल पम्प, दुकानदारों को मजबूरी बताकर यूपीआई पेमेंट कर नकद कैश ले लेते व खाता खाली होने पर सिम तोडकर फैंक देते ।
गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों का विवरणः
1.हरि सिंह पुत्र शेर सिंह, हाल निवासी- चक्का रोड बद्दी, थाना बद्दी, जिला सोलन, हिमाचल प्रदेश, स्थायी पता- ग्राम खेड़ा खाश, थाना बनियाठेर, जिला सम्भल।
2.पवन पुत्र मनीराम, हाल निवासी- चक्का रोड बद्दी, थाना बद्दी, जिला सोलन, हिमाचल प्रदेश, स्थायी पता- ग्राम कहरई, थाना पाली, जिला हरदोई।
3.सोहिल पुत्र मोहम्मद शाह, हाल निवासी- चक्का रोड बद्दी, थाना बद्दी, जिला सोलन, हिमाचल प्रदेश, स्थायी पता- सनईय़ा रानी, थाना सीबी गंज, जनपद बरेली।
बरामदगी का विवरणः
1-05 अदद् मोबाइल
2-01 अदद् लेपटॉप
3-20 अदद् लूज सिम कार्ड
4-03 अदद् नयू सिम कार्ड
5-05 अदद् पे-टीएम/फोन-पे साउन्ड बॉक्स
6-35 पे-टीएम बार कोड स्टीकर
7-03 फोन-पे बार कोड स्टीकर
8-02 अदद् एटीएम
9-01 अदद् बैंक पास बुक,
10-01 अदद् एकाउन्ट कार्ड
11-01 अदद् वाइफाई डिवाइस
12-02 अदद् मोबाइल चार्जर
गिरफ्तार करने वाली टीम
1.निरीक्षक देवेन्द्र कुमार
2.मुख्य आरक्षी रवि कुमार
3.मुख्य आरक्षी जितेंद्र कुमार
4.आरक्षी शीलरतन गौतम
5.आरक्षी रेशमपाल
6.आरक्षी शिवम कुमार
यह भी पढ़ें:-
Rampur News: भाजपा विधायक आकाश सक्सेना के 50वें जन्म दिन पर 50 लोगों ने किया रक्तदान
Rampur News: बिहार में एनडीए की प्रचंड जीत पर रामपुर सेवक कार्यालय पर मनाया गया जीत का जश्न
Rampur News: पुलिस महानिदेशक पहुंचे जिला कारागार, प्रशासन में मचा हड़कंप
Rampur News: जिलाधिकारी ने राजकीय बाल गृह में बच्चों संग मनाया चिल्ड्रन डे
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us