/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/14/12-2025-10-14-22-50-10.jpeg)
इंपैक्ट कालेज में साइबर सुरक्षा पर जानकारी देते पुलिस के एक्सपर्ट। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। इम्पैक्ट कॉलेज में ‘साइबर जागरूकता अभियान’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसकी थीम थी‘ साइबर ठगी का कारण डर, लालच व इमोशन’। यह कार्यक्रम साइबर थाना रामपुर तथा थाना भोट के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज चेयरमैन डॉ. सुलतान अहमद सैफी ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में सब-इंस्पेक्टर चंद्र विक्रम सिंह मौजूद रहे। विशेष अतिथियों में नितिन कुमार, स्वाति नागर, निक्की, मालती, अमरजीत सिंह, शील रतन गौतम, अमित कुमार और मोहम्मद उस्मान सैफी शामिल रहे।
इस अवसर पर कॉलेज के एम.डी. सरताज अहमद, प्राचार्य प्रो. आसिम अहमद, समस्त फैकल्टी सदस्य तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत में प्राचार्य प्रो. आसिम अहमद ने सभी अतिथियों का स्वागत एवं परिचय कराया। इसके बाद वक्ताओं ने साइबर अपराध, फ़िशिंग, डिजिटल अरेस्ट, एआई फ्रॉड, मैलवेयर, एपीके फाइल्स, रैनसमवेयर, हैकिंग, आइडेंटिटी थेफ्ट, ऑनलाइन बैंकिंग व क्रेडिट कार्ड फ्रॉड, क्यूआर कोड फ्रॉड, साइबर बुलिंग, डेटा चोरी और ई-कॉमर्स फ्रॉड जैसे विषयों पर विस्तार से जानकारी दी। इसके पश्चात प्रश्नोत्तर सत्र आयोजित हुआ, जिसमें छात्र-छात्राओं ने साइबर विशेषज्ञों से विभिन्न सवाल पूछे और साइबर थाना टीम ने सभी प्रश्नों के संतोषजनक उत्तर दिए। कार्यक्रम के अंत में कॉलेज एम.डी. सरताज अहमद ने साइबर थाना रामपुर और थाना भोट से पधारे सभी विशेषज्ञों का इस जागरूकता कार्यक्रम के सफल आयोजन पर आभार व्यक्त किया।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: जिला अस्पताल में दवा हो रही ब्लैक, सीएमएस ने एक को रंगे हाथ पकड़ा
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)