Advertisment

Rampur News: रामपुर शहर के किस इलाके में आज 5 घंटे बंद रहेगी बिजली, इस क्षेत्र में आपका घर तो नहीं

शहर की पाॅश कालोनी सिविल लाइंस में कुछ इलाके बुधवार को दिन में पांच घंटे बिजली न आने से प्रभावित रहेंगे। कहीं आपका घर तो इस इलाके में नहीं है।

author-image
Akhilesh Sharma
बिजली संकट की आशंका

बिजली संकट की आशंका Photograph: (इंटरनेट मीडिया )

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। शहर की पाॅश कालोनी सिविल लाइंस में कुछ इलाके बुधवार को दिन में पांच घंटे बिजली न आने से प्रभावित रहेंगे। कहीं आपका घर तो इस इलाके में नहीं है। 

अधिशाषी अभियंता विद्युत वितरण खंड प्रथम ने बताया कि बुधवार 12 नवंबर-2025 को समय सुबह 11:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक सिविल लाइन उपकेंद्र के अतर्गत सिविल लाइन फीडर पर राधा चौराहे पर 250 केवीए और 400 केवीए ट्रांसफार्मर क़ी शिफ्टिंग का कार्य होना प्रस्तावित है। जिसके अंतर्गत रामनाथ कॉलोनी, नैनीताल रोड, डालमिया आई हॉस्पिटल , प्रधानमंत्री कौशल केन्द्र, कपूर पेट्रोल पंप, आदि क़ी विद्युत आपूर्ति पूर्ण रूप से बंद रहेगी।

सुरक्षा की दृष्टि से आवास विकास फीडर भी पूर्ण रूप से बंद रहेगा। इसके अंतर्गत नया /पुराना आवास विकास छेत्र, फ्रेंड कॉलोनी, गाँधी समाधि रोड, ग्रीनवुड स्कूल, बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र, आई डी बी आई बैंक,आदि की विद्युत आपूर्ति पूर्ण रूप से बाधित रहेगी। उपभोक्ताओं से अपील है अपना जरुरी कार्य समय से पूर्ण कर लें।

यह भी पढ़ें:-

Rampur News: सालारपुर वन चौकी पर फर्जी मुठभेड़ दिखाने में रेंजर सस्पेंड

Advertisment

Rampur News: अतिक्रमण के नाम पर उजाड़े गए दुकानदारों को व्यवस्थापित करे प्रशासन, आप नेता ने उठाई मांग

Rampur News: दिल्ली में बम विस्फोट के बाद अलर्ट पर रही पुलिस, चेकिंग

Rampur News: मिशन शक्ति के अंतर्गत भारत गार्डन में आयोजित किया गया अनंता कार्यक्रम, महिलाएं सम्मानित

Advertisment
Advertisment