/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/01/screenshot-613-2025-11-01-23-04-27.png)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। आज कार्तिक शुक्ल पक्ष एकादशी पर विशेष रूप से देव प्रबोधिनी एकादशी को तुलसी सालिगराम विवाह बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा।
महा लक्ष्मी मंदिर चाह सोतियान में रविवार दोपहर 1 एक बजे से यह आयोजन होगा। पुजारी पंडित विश्वनाथ प्रसाद मिश्रा ने बताया कि इस विवाह समारोह में सभी श्रद्धालु सादर आमंत्रित हैं। जिन भक्तों के परिवार में शुभ कार्य विवाह मंगल कार्यों का अभाव रहता है उनके लिए इस आयोजन में शामिल होना शुभ रहेगा। यह विवाह पुत्री के जैसा यह कार्यक्रम सहयोग से करायें। फल मीठा मोदक भोग लगाकर भोजन जेवर वस्त्र परिधान सिंगार वितरण में शामिल रहें। ऐसा करने से सभी मनोवांछित इच्छाएं पूरी होती हैं। इस दिन सालिगराम और तुलसी विवाह का बहुत महत्व पुराणों में बताया गया है।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: शहर से लेकर देहात तक बढ़ रहे डेंगू के मरीज, अब तक 23 मरीजों में डेंगू की पुष्टि
Rampur News: सीताहरण से लेकर लंका दहन तक का प्रसंग सुनकर श्रद्धालु भाव विह्ल
Rampur News: धान खरीद में किसानों का उत्पीड़न, भाकियू ने धरना देकर दी आंदोलन की चेतावनी
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us