Advertisment

Rampur News: महालक्ष्मी मंदिर चाह सेतियान में आज होगा तुलसी-सालिगराम भगवान का विवाह

आज कार्तिक शुक्ल पक्ष एकादशी पर विशेष रूप से देव प्रबोधिनी एकादशी को तुलसी सालिगराम विवाह बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा। इसके लिए मंदिर में तैयारी की गई है।

author-image
Akhilesh Sharma
Screenshot (613)

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। आज कार्तिक शुक्ल पक्ष एकादशी पर विशेष रूप से देव प्रबोधिनी एकादशी को तुलसी सालिगराम विवाह बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा।

 महा लक्ष्मी मंदिर चाह सोतियान में रविवार दोपहर 1 एक बजे से यह आयोजन होगा। पुजारी पंडित विश्वनाथ प्रसाद मिश्रा ने बताया कि इस विवाह समारोह में सभी श्रद्धालु सादर आमंत्रित हैं। जिन भक्तों के परिवार में शुभ कार्य विवाह मंगल कार्यों का अभाव रहता है उनके लिए इस आयोजन में शामिल होना शुभ रहेगा। यह विवाह पुत्री के जैसा यह कार्यक्रम सहयोग से करायें। फल मीठा मोदक भोग लगाकर भोजन जेवर वस्त्र परिधान सिंगार वितरण में शामिल रहें। ऐसा करने से सभी मनोवांछित इच्छाएं पूरी होती हैं। इस दिन सालिगराम और तुलसी विवाह का बहुत महत्व पुराणों में बताया गया है। 

यह भी पढ़ेंः-

Rampur News: धान क्रय केंद्र प्रभारी के गलत व्यवहार से क्षुब्ध किसानों का हंगामा भोट समिति पर धरना प्रदर्शन

Rampur News: शहर से लेकर देहात तक बढ़ रहे डेंगू के मरीज, अब तक 23 मरीजों में डेंगू की पुष्टि

Advertisment

Rampur News: राष्ट्रीय एकता की शपथ ली, विजेता प्रतिभागियों को किया गया सम्मानित, इंपैक्ट कालेज में एकता प्रदर्शनी का समापन

Rampur News: सीताहरण से लेकर लंका दहन तक का प्रसंग सुनकर श्रद्धालु भाव विह्ल

Rampur News: धान खरीद में किसानों का उत्पीड़न, भाकियू ने धरना देकर दी आंदोलन की चेतावनी

Advertisment

Advertisment
Advertisment