/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/14/23-2025-10-14-22-42-00.jpeg)
जिला अस्पताल Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। जिला अस्पताल में लंबे समय से दवा का काला कारोबार खूब फलफूल रहा हैं। यहां पर दवा पैसे बेची जा रही हैं। ये मामला सीएमएस ने उजागर कर दिया हैं।
जिला अस्पताल में एक बाहरी व्यक्ति पीलिया की देसी दवा देते पकड़ा गया। आरोपी दवा देने के नाम पर रुपये वसूल रहा था। सीएमएस ने एक महिला की शिकायत पर उसे रंगे हाथ पकड़ लिया। सागरपुर की रहने वाली महिला मुजरीन सीएमएस डा. ब्रजेश चंद्र सक्सेना के पास शिकायत करने पहुंची। उसने बताया कि अस्पताल में एक व्यक्ति ने पीलिया की देसी दवा दी और उससे 500 रुपये ले लिए। सीएमएस ने तुरंत उस व्यक्ति को अस्पताल परिसर के अंदर से पकड़ लिया। महिला ने बताया कि वह अस्पताल में पीलिया की दवा लेने के लिए आई थी, जहां व्यक्ति ने उससे संपर्क किया। उसने पीलिया की देसी दवा के लिए महिला से 500 रुपये लिए थे और महिला को देसी दवा लाकर दी थी। सीएमएस को जब यह बात पता चली तो उन्होंने संबंधित व्यक्ति को अपने कार्यालय में बुलाया और उससे सख्ती से पूछताछ की।व्यक्ति ने महिला से पीलिया की दवा देने और 500 रुपये लेने की बात स्वीकार की। इसके बाद सीएमएस ने अस्पताल चौकी पुलिस को मौके पर बुला लिया। पुलिस मौके पर पहुंची और महिला से पूछताछ शुरू कर दी। हालांकि, बाद में आरोपी व्यक्ति को सख्त हिदायत देने के बाद छोड़ दिया गया।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: दूसरी टाउनशिप के लिए रामपुर विकास प्राधिकरण को मिले 100 करोड़ रपये
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)