Advertisment

Rampur News: जिला अस्पताल में दवा हो रही ब्लैक, सीएमएस ने एक को रंगे हाथ पकड़ा

रामपुर के जिला अस्पताल में एक व्यक्ति को दवा की ब्लैक करते हुए पकड़ा गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने आरोपी से पूछताछ की और फिर चेतावनी देकर छोड़ दिया।

author-image
Akhilesh Sharma
WhatsApp Image 2025-07-18 at 3.54.16 PM

जिला अस्पताल Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। जिला अस्पताल में लंबे समय से दवा का काला कारोबार खूब फलफूल रहा हैं।  यहां पर दवा पैसे बेची जा रही हैं। ये मामला सीएमएस ने उजागर कर दिया हैं। 
जिला अस्पताल में एक बाहरी व्यक्ति पीलिया की देसी दवा देते पकड़ा गया। आरोपी दवा देने के नाम पर रुपये वसूल रहा था। सीएमएस ने एक महिला की शिकायत पर उसे रंगे हाथ पकड़ लिया। सागरपुर की रहने वाली महिला मुजरीन सीएमएस डा. ब्रजेश चंद्र सक्सेना के पास शिकायत करने पहुंची। उसने बताया कि अस्पताल में एक व्यक्ति ने पीलिया की देसी दवा दी और उससे 500 रुपये ले लिए। सीएमएस ने तुरंत उस व्यक्ति को अस्पताल परिसर के अंदर से पकड़ लिया। महिला ने बताया कि वह अस्पताल में पीलिया की दवा लेने के लिए आई थी, जहां व्यक्ति ने उससे संपर्क किया। उसने पीलिया की देसी दवा के लिए महिला से 500 रुपये लिए थे और महिला को देसी दवा लाकर दी थी। सीएमएस को जब यह बात पता चली तो उन्होंने संबंधित व्यक्ति को अपने कार्यालय में बुलाया और उससे सख्ती से पूछताछ की।व्यक्ति ने महिला से पीलिया की दवा देने और 500 रुपये लेने की बात स्वीकार की। इसके बाद सीएमएस ने अस्पताल चौकी पुलिस को मौके पर बुला लिया। पुलिस मौके पर पहुंची और महिला से पूछताछ शुरू कर दी। हालांकि, बाद में आरोपी व्यक्ति को सख्त हिदायत देने के बाद छोड़ दिया गया।

यह भी पढ़ेंः-

Rampur News: श्रम विभाग कार्यालय में डीएम के छापे के बाद कंप्यूटर ऑपरेटर समेत दो लोगों पर मुकदमा दर्ज

Rampur News: वाई श्रेणी सुरक्षा मिलने पर आजम बोले- मैं सजायाफ्ता मुजरिम मेरी सुरक्षा हटा दो, मेरी माली हालत सही नहीं

Rampur News: प्रायश्चित द रांग लैंड फिल्म में दिखेंगे रामपुर के सितारे, नेता, उद्यमी, व्यापारियों ने भी निभाई है भूमिका

Advertisment

Rampur News: दूसरी टाउनशिप के लिए रामपुर विकास प्राधिकरण को मिले 100 करोड़ रपये

Advertisment
Advertisment