Advertisment

Rampur News: राष्ट्रीय एकता की शपथ ली, विजेता प्रतिभागियों को किया गया सम्मानित, इंपैक्ट कालेज में एकता प्रदर्शनी का समापन

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार की ओर से राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर तीन दिवसीय चित्र प्रदर्शनी इंपैक्ट कालेज में लगाई गई। इस दौरान कार्यक्रम श्रृंखला भी आयोजित की गई।

author-image
Akhilesh Sharma
WhatsApp Image 2025-11-01 at 6.55.06 PM

प्रतियोगिता में विजेता छात्रा को पुरस्कार देते एडीशनल एसपी अनुराग सिंह।

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार की ओर से राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर तीन दिवसीय चित्र प्रदर्शनी इंपैक्ट कालेज में लगाई गई। इस दौरान कार्यक्रम श्रृंखला भी आयोजित की गई। शनिवार को कार्यक्रमों का समापन हुआ जिसमें बच्चों को पुरस्कार दिए गए।

प्रोग्राम के अंतिम दिन भी कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें BNS और आईपीसी में क्या अंतर है इस विषय पर पोस्टर मेकिंग और निबंध लेखन का भी आयोजन हुआ। जिसका अवलोकन स्वयं मुख्य अतिथि एडिशनल एसपी अनुराग सिंह ने किया। सभी विजेताओं को प्रमाणपत्र दे कर सम्मानित किया गया। समापन समारोह के अवसर पर उपस्थित जनों ने राष्ट्रीय एकता की शपथ ली और लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के योगदान को स्मरण किया। कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के 50 विजेता विद्यार्थियों को भारत सरकार की ओर से सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनुराग सिंह ने प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए इसे अत्यंत ज्ञानवर्धक और प्रेरणादायक बताया। उन्होंने विद्यार्थियों से सरदार पटेल के जीवन से प्रेरणा लेकर एक जिम्मेदार विद्यार्थी एवं जिम्मेदार नागरिक बनने का आह्वान किया। अपने उद्बोधन में साइबर क्राइम की रोकथाम और पुलिस हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी साझा की, जिससे छात्र-छात्राओं को सुरक्षा संबंधी जागरूकता प्राप्त हुई। माहे आलम, उप निदेशक (माई भारत), युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय ने युवाओं को संबोधित करते हुए राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने एक आदर्श युवा बनने के लिए व्यवहारिक अनुशासन, सामाजिक संवेदनशीलता और रचनात्मक सोच के महत्व को रेखांकित किया।

इंपैक्ट कॉलेज ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी के चेयरमैन डॉ. सुल्तान सैफी ने कहा कि यह प्रदर्शनी न केवल विद्यार्थियों के लिए बल्कि शिक्षकों, अभिभावकों और समाज के हर वर्ग के लिए अत्यंत प्रेरणादायक एवं शिक्षाप्रद रही। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन युवाओं में देशभक्ति, एकता और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना को सशक्त करते हैं। क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी सागर कुमार ने बताया कि यह तीन दिवसीय कार्यक्रम 30 अक्टूबर से प्रारंभ हुआ था। उद्घाटन दिवस पर प्रचार वाहन को पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्र ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। इस दौरान पोस्टर, पंपलेट के माध्यम से जनसंपर्क कर लोगों को प्रदर्शनी में आमंत्रित किया गया। आगामी दो दिनों में सांस्कृतिक कार्यक्रम, संगोष्ठी एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय एकता की शपथ ग्रहण और पुरस्कार वितरण समारोह के साथ हुआ।
इस अवसर पर कॉलेज प्राचार्य, प्रबंध निदेशक, फैकल्टी मेंबर्स बड़ी संख्या में विद्यार्थी, अभिभावक एवं आम नागरिक उपस्थित रहे।

Advertisment

यह भी पढ़ेंः-

Rampur News: सीताहरण से लेकर लंका दहन तक का प्रसंग सुनकर श्रद्धालु भाव विह्ल

Rampur News: धान खरीद में किसानों का उत्पीड़न, भाकियू ने धरना देकर दी आंदोलन की चेतावनी

Rampur News: जन कल्याण के लिए और मानव जीवन को कई संदेश देने को लिया भगवान ने श्री राम अवतार

Advertisment

Rampur News: श्री गुरुनानक देव जी के 556वें आगमन दिवस पर निकालीं प्रभातफेरी


                                                 

Advertisment
Advertisment