Advertisment

Rampur News: पुलिस ने मिट्टी से भरा ओवरलोड डंपर पकड़ा की सीज कार्रवाई, खनन धंधेबाजों में मचा हड़कंप

रामपुर में अवैध खनन का धंधा तेजी से बढ़ रहा है। पुलिस सख्त कार्रवाई कर रही है, लेकिन खनन के धंधेबाज मानने को तैयार नहीं हैं। इससे खनन माफिया के हौशले बुलंद हैं।

author-image
Akhilesh Sharma
रामपुर

सीज रकिया गया खनन का डंपर। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मसवासी रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। पुलिस ने मिट्टी से भरे ओवरलोड डंपर को पकड़कर सीज कार्रवाई की है। सूचना पाकर एआरटीओ और खनन अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं पकड़े गए डंपर को मानपुर तिराहा चेक पोस्ट पर खड़ा कर दिया है। पुलिस की इस कार्रवाई से खनन धंधेबाज में हड़कंप मच गया है।

Advertisment

मसवासी नगर क्षेत्र में पिछले काफी दिनों से मिट्टी का अवैध खनन धड़ल्ले के साथ चल रहा है और तमाम वहां ओवरलोड तरीके से मिट्टी ढोने में लगे हुए हैं टांडा बाजपुर और मसवासी काशीपुर मार्ग पर ऐसे वाहनों की भरमार हो गई है। आए दिन राजस्व प्रशासन भी इन बहनों को पकड़कर सीज कार्रवाई करता रहता है। इसके बाद भी खनन धंधेबाज हरकत से बाज नहीं आते हैं। शनिवार को चौकी के उपनिरीक्षक मनोज कुमार मिश्रा घोसीपुरा मोड पर काशीपुर रामपुर मार्ग पर वाहन चेकिंग में लगे हुए थे इसी दौरान काशीपुर दिशा की ओर से आ रहे तेज रफ्तार डंपर को पुलिस ने रोक लिया डंपर ओवरलोड था और मिट्टी की परमिशन नहीं थी जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया और मानपुर चेक पोस्ट पर खड़ा कर सीज कार्रवाई की है सूचना पाकर ए आरटीओ और खनन अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं।


यह भी पढ़ेंः-

Rampur News: रामपुर की कला, संस्कृति और इतिहास से प्रभावित हुए इटली, इक्वाडोर और पेरू के राजदूत

Advertisment

Rampur News: 300 करोड़ से रामपुर में 250 सड़के होंगी चकाचक, फर्राटे से दौड़ेंगे वाहन

Rampur News: इटली, इक्वाडोर और पेरू के राजदूत रामपुर पहुंचे, नूर महल में हुआ स्वागत

Rampur News: धूमधाम से मनाया गया लायंस क्लब रामपुर रॉयल्स का समारोह

Advertisment
Advertisment