Advertisment

Rampur News: रामपुर की खानकाह अहमदिया कादरिया के सालाना उर्स की तैयारियां शुरू

सिलसिला कादरिया की रामपुर में क़दीम तरीन खानकाह अहमदिया कादरिया (मदरसा जामे उल उलूम फरकानिया के अन्दर) का 166वां सालाना उर्स मुबारक 16 से 18 नवंबर 2025 के बीच आयोजित होगा।

author-image
Akhilesh Sharma
1003015670

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। सिलसिला कादरिया की रामपुर में क़दीम तरीन खानकाह अहमदिया कादरिया (मदरसा जामे उल उलूम फरकानिया के अन्दर) का 166वां सालाना उर्स मुबारक 16 से 18 नवंबर 2025 के बीच आयोजित होगा।

खानकाह के प्रवक्ता मौलाना मुहम्मद मआसिर उल्लाह खां कादरी वजीही की इत्तिला के मुताबिक़ तीन रोज़ा उर्स मुबारक की तक़रीबात की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। हस्बे मामूल पहले दिन 16 नवंबर (इतवार) को सुबह दस बजे से एक बजे तक 34वां राष्ट्रीय तसव्वुफ़ सेमिनार मुनअक़िद होगा। जिसमें अलीगढ़, दिल्ली, लखनऊ,पटना, अमरोहा, मुरादाबाद, बरेली, बहेडी, ककराला, शाहजहांपुर और संत कबीर नगर के स्कालर हज़रात समाजी तअस्सुब को दूर करने में सूफ़िया-ए-किराम की खिदमात और वक़्फ़ जाईदादों के फ़रोग़ में सूफ़िया-ए-किराम का हिस्सा जैसे मौज़ूआत पर मक़ालात पेश फ़रमाएंगे।

इसी दिन शाम 6 बजे से 27वां तरही मुशायरा मुनअक़िद होगा जिसमें आगरा, अमरोहा, बरेली, मुरादाबाद और रामपुर के उस्ताद नतिया व मनक़बती कलाम पेश करेंगे। उर्स के दूसरे दिन 17 नवंबर (पीर) को सुबह 9 बजे से पांचवां मख़्सूस मुसाबक़ा हिफ़्ज़ व क़िराअत बित्तर्तील मुनअक़िद होगा जिसमें ज़िला रामपुर के मशहूर इदारों के क़ुर्रा-ए-किराम अपने मखसूस लहजों में तिलावत कलाम मजीद का मुज़ाहरा फ़रमाएंगे। जिन्हें जजों के फ़ैसलों के मुताबिक़ बेश क़ीमत इनामात से नवाज़ा जाएगा।

दूसरे दिन ही शाम 6 बजे खानकाह कादरिया के सूफ़ीयों हज़रत सैय्यदना शाह अहमद अली खां साहिब क़ादरी मुजद्दीद रहमतुल्लाह अलैहि (मृत्यु : 1865 ई) और ख़तीब-ए-आज़म हज़रत मौलाना मुफ्ती शाह वजीहुद्दीन अहमद खां साहिब क़ादरी मुजद्दी रहमतुल्लाह अलैहि (मृत्यु : 1987 ई) के फ़ज़ाइल व कमालात पर मशहुर फ़ुरक़ानी उलमा मौलाना शाह अब्दुल वहाब खां क़ादरी वजीही, मौलाना शाह ऐतिसामुल्लाह खां क़ादरी वजीही, मौलाना शाह मुहम्मद नासिर खां फ़ुरक़ानी क़ादरी और मौलाना शाह मुहम्मद रेहान खां फ़ुरक़ानी क़ादरी ख़िताब करेंगे।

Advertisment

उर्स के आख़िरी दिन 18 नवंबर (मंगल) को शाम 6 बजे तसव्वुफ़ की तालीमत की अहमियत पर मुफ़क्किर-ए-मिल्लत ख़तीब-उल-असर हज़रत मौलाना उबैदुल्लाह खां आज़मी (नाइब सदर आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड) का तारीखी ख़िताब होगा. जलसे की निज़ामत मअरूफ़ दानिशवर डाक्टर हफ़ीज़ुर्रहमान फ़ुरक़ानी (खुसरो फ़ाउण्डेशान दिल्ली) फ़रमाएंगे।

याद रहे कि उर्स के तीनों दिन बाद नमाज़-ए-असर क़ुरआन ख़्वानी और क़ुल शरीफ़ की महफ़िलें मुनअक़िद होंगी। इसके आतिरिक्त लखनऊ के मशहूर क़ारी सदरुल उला फ़ुरक़ानी और रामपुर के मुमताज़ क़ुर्रा-ए-किराम की तिलावत से सभी पांच बड़ी महफ़िलों का आग़ाज़ होगा और नात व मनक़बत पेश किए जाएंगे। सभी महफ़िलों के अन्त में सलातु-व-सलाम होगा और मुल्क व मिल्लत की फ़लाह व ख़ैर के लिए दुआएं की जाएंगी|

यह भी पढ़ें:-

Rampur News: टैक्स बार पूर्व अध्यक्ष अधिवक्ता अजीम इकबाल का हार्ट अटैक से निधन

Advertisment

Rampur News: रामपुर शहर के किस इलाके में आज 5 घंटे बंद रहेगी बिजली, इस क्षेत्र में आपका घर तो नहीं

Rampur News: सालारपुर वन चौकी पर फर्जी मुठभेड़ दिखाने में रेंजर सस्पेंड

Rampur News: अतिक्रमण के नाम पर उजाड़े गए दुकानदारों को व्यवस्थापित करे प्रशासन, आप नेता ने उठाई मांग

Advertisment

Advertisment
Advertisment