/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/12/1003017730-2025-11-12-21-42-52.jpg)
बच्चों को सम्मानित करते जिला पंचायत सदस्य मुस्तफा हुसैन। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। ग्रामीण क्षेत्र में बच्चों की शिक्षा के स्तर को बढ़ाने के लिए सैदनगर क्षेत्र के गांव साराबा में उमराव सिंह यादव पब्लिक स्कूल में मॉडल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें रामपुर जिला पंचायत के सदस्य मुस्तफा हुसैन ने सर्वश्रेष्ठ स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया।
- -बच्चों की शिक्षा पर ध्यान दें, बच्चे हैं देश का भविष्य: मुस्तफा हुसैन
उमराव सिंह यादव पब्लिक स्कूल में आयोजित मॉडल प्रतियोगिता में बिलाल अहमद ने प्रथम अजय ने द्वितीय व अदीबा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जिनको जिला पंचायत के सदस्य मुस्तफा हुसैन ने शील्ड व उपहार का सम्मानित किया। मॉडल प्रतियोगिता में मनतशा बी, समीर अली, आरिश, यूरिस अली, फाजिल अली, माहिर अली आदि छात्र छात्राओं को भी सम्मानित किया गया।
मॉडल प्रतियोगिता कार्यक्रम में बोलते हुए रामपुर जिला पंचायत के सदस्य मुस्तफा हुसैन ने कहा कि बच्चों को शिक्षित करना जरूरी है। अभिभावक बच्चों की शिक्षा पर ध्यान दें, क्योंकि यह बच्चे आने वाले समय में देश का भविष्य हैं। उन्होंने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया।
इस मौके पर उमराव सिंह यादव पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य अरमान अली, उप प्रधानाचार्य रईस अहमद, सोनिया खान, सरफराज अहमद, सुलेमान अली निशा बी, निशा मैडम, फ़राज़ अली, इशाक अहमद आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:-
Rampur News: रामपुर की खानकाह अहमदिया कादरिया के सालाना उर्स की तैयारियां शुरू
Rampur News: टैक्स बार पूर्व अध्यक्ष अधिवक्ता अजीम इकबाल का हार्ट अटैक से निधन
Rampur News: रामपुर शहर के किस इलाके में आज 5 घंटे बंद रहेगी बिजली, इस क्षेत्र में आपका घर तो नहीं
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us