/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/14/1003025979-2025-11-14-19-11-23.jpg)
रामपुर सेवक कार्यालय पर मौजूद विधायक आकाश सक्सेना और अन्य। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। शहर विधायक आकाश सक्सेना ने कहा कि बिहार की जनता ने प्रचंड जनादेश देकर यह संदेश दे दिया है कि विकास ही भविष्य का मार्ग है और एनडीए ही उस मार्ग का विश्वसनीय नेतृत्व। यह जीत जनता की आकांक्षाओं की गूँज है। अब सरकार की जिम्मेदारी और जनता के प्रति जबावदेही और बढ़ गई है। मुझे विश्वास है कि आगे के पांच सालों में जनता का यह भरोसा दोगुना होगा।
- -विकास ही भविष्य का मार्ग, एनडीए विकास का विश्वसनीय नेतृत्व: आकाश
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/14/img-20251114-wa0516-2025-11-14-19-12-42.jpg)
शुक्रवार को बिहार चुनाव का परिणाम आया। एनडीए की प्रचंड जीत हुई। जिसके बाद रामपुर सेवक कार्यालय पर जीत का जश्न धूमधाम से मनाया गया। गीत, गजल और भजनों की मधुर धुनों ने समारोह को और मनोरम बना दिया। शाम होते ही रंग बिरंगी आतिशबाजी से आसमान रोशन हो गया। इस अवसर पर शहर विधायक आकाश सक्सेना ने कहा कि इस प्रचंड बहुमत ने स्पष्ट कर दिया है कि जब विकास बोलता है तो जाति-धर्म की रेखाएँ फीकी पड़ जाती हैं। बिहार ने आज नया इतिहास रचा है। एनडीए की यह शानदार जीत उस नए भारत की धड़कन है जहाँ जनता अवसर, सुरक्षा और प्रगति को सबसे ऊपर रखती है। बिहार ने आज देश को नई ऊर्जा दी है। बिहार की इस जनवेगपूर्ण जीत ने विपक्ष की नकारात्मक राजनीति को ध्वस्त कर दिया और विकास की राजनीति को शीर्ष पर स्थापित किया। यह जीत जनमानस की जीत है। इस अवसर पर पूर्व मंत्री शिव बहादुर सक्सेना, जिला पंचायत अध्यक्ष ख्याली राम लोधी, भाजपा के जिलाध्यक्ष हरीश गंगवार, जिला प्रभारी राजा वर्मा, रविंद्र रवि, जगपाल यादव, अशोक विश्नोई, कुंवर बहादुर राजपूत, प्रमोद कुमार लोधी, विवेह रूहेला, अनुज सक्सेना, शमी खां, फसाहत अली खां शानू आदि उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें:-
Rampur News: पुलिस महानिदेशक पहुंचे जिला कारागार, प्रशासन में मचा हड़कंप
Rampur News: बिहार में हुई प्रचंड जीत के बाद भाजपा कार्यालय पर मनाया गया जश्न
Rampur News: जिलाधिकारी ने राजकीय बाल गृह में बच्चों संग मनाया चिल्ड्रन डे
Rampur News: कोठी खास बाग और स्टार चौराहे के आसपास आज 3 घंटे बंद रहेगी बिजली आपूर्ति
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us