/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/14/1763097405509-2025-11-14-10-47-13.jpg)
रांची वाईबीएन डेस्क : घाटशिला उपचुनाव की मतगणना शनिवार सुबह 9 बजे से शुरू हो चुकी है। पहले राउंड की गिनती पूरी होने के बाद झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के उम्मीदवार सोमेश चंद्र सोरेन ने बढ़त बना ली है। प्रारंभिक रुझानों के अनुसार, सोमेश सोरेन भाजपा उम्मीदवार बाबूलाल सोरेन से 2164 वोटों से आगे चल रहे हैं। वोटों की गिनती कुल 20 राउंड में पूरी होगी। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन ने काउंटिंग स्थल पर कड़ी निगरानी रखी है।
जेएमएम और भाजपा में कड़ी टक्कर
इस उपचुनाव में मुकाबला सीधे तौर पर जेएमएम और भाजपा के बीच माना जा रहा है। पूर्व शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के बेटे सोमेश चंद्र सोरेन जेएमएम के टिकट पर चुनाव मैदान में हैं, जबकि भाजपा ने पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के बेटे सोमेस सोरेन को प्रत्याशी बनाया है। शुरुआती रुझानों ने दोनों दलों के बीच कांटे की टक्कर की स्थिति स्पष्ट कर दी है।
13 उम्मीदवार मैदान में
इस उपचुनाव में कुल 13 प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं। इनमें 8 निर्दलीय शामिल हैं। इसके अलावा पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक), भारत आदिवासी पार्टी (BAP) और जेएलकेएम के एक-एक उम्मीदवार मैदान में हैं। हालांकि मुख्य मुकाबला दो प्रमुख दलों के बीच ही सिमटा दिख रहा है।
काउंटिंग केंद्र पर कड़ी सुरक्षा
मतगणना को शांतिपूर्ण बनाने के लिए प्रशासन ने चाक-चौबंद सुरक्षा इंतजाम किए हैं। काउंटिंग हॉल में केवल अधिकृत कर्मियों को प्रवेश की मंजूरी है। अधिकारियों के अनुसार, प्रत्येक राउंड के बाद अपडेट जारी किए जाएंगे और अंतिम परिणाम दोपहर तक आने की उम्मीद है।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us