/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/01/1761998622709-2025-11-01-17-33-58.jpg)
रांची वाईबीएन डेस्क : रामगढ़ पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए बिजली के केबल चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। गुप्त सूचना के आधार पर गोला थाना क्षेत्र में की गई कार्रवाई में पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मौके से एक मारूति ओमनी, एक मोटरसाइकिल और लगभग 120 किलोग्राम मेन लाइन केबल तार भी जब्त किया गया।
रातों-रात छापा, पकड़े गए छह आरोपी
पुलिस अधीक्षक अजय कुमार (भा.पु.से.) को 31 अक्टूबर की आधी रात सूचना मिली थी कि कुछ लोग गोला क्षेत्र के सुतरी गांव में बिजली पोल से केबल काटने की कोशिश कर रहे हैं। सूचना के बाद एसडीपीओ परमेश्वर प्रसाद के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुरपा झरियागढ़ा पुल के पास सिल्वर रंग की ओमनी (JH07D-0662) को रोका। तलाशी में वाहन से काला रंग का लगभग 120 किलोग्राम केबल बरामद हुआ।
बिहार के दो आरोपी भी शामिल
गिरफ्तार आरोपियों में कौलेश्वर यादव उर्फ रेगा, नितेश कुमार महतो, अबुध महतो उर्फ छोटु महतो, तसौवर अंसारी, अमर कुमार दांगी और सुरेन्द्र चौधरी शामिल हैं। इनमें दो आरोपी गया (बिहार) के रहने वाले हैं। सभी ने चोरी में शामिल होने की बात कबूल की है। पुलिस ने दोनों वाहनों के साथ केबल जब्त कर गोला थाना कांड संख्या 122/2025 दर्ज किया है।
एसपी बोले :अपराधियों पर होगी सख्त कार्रवाई
एसपी अजय कुमार ने कहा कि जिले में चोरी जैसी घटनाओं पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। ऐसे मामलों में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us