Advertisment

दिल्ली धमाके के बाद हाई अलर्ट पर रांची एयरपोर्ट, यात्रियों की सुरक्षा के लिए नई व्यवस्था लागू

दिल्ली धमाके के बाद रांची एयरपोर्ट को लेकर सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह सतर्क हैं। नई जांच प्रणाली और सुदृढ़ निगरानी व्यवस्था से यात्रियों की सुरक्षा और भी मजबूत होगी।

author-image
MANISH JHA
1762920547295

रांची वाईबीएन डेस्क : दिल्ली में हाल ही में हुए बम धमाके के बाद देशभर के एयरपोर्ट्स पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। इसी क्रम में रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर भी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर उच्चस्तरीय समीक्षा की गई। एयरपोर्ट परिसर में एयरपोर्ट स्पेशल सिक्योरिटी कमेटी (APSC) की विशेष बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता एयरपोर्ट डायरेक्टर विनोद कुमार ने की। बैठक ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी (BCAS) के निर्देश पर बुलाई गई थी। इसमें CISF, राज्य पुलिस, एयरलाइंस प्रतिनिधि और अन्य सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारी शामिल हुए। 

सुरक्षा व्यवस्था की गहन समीक्षा

बैठक में हालिया धमाके की घटना को ध्यान में रखते हुए एयरपोर्ट की सुरक्षा प्रणाली की विस्तृत समीक्षा की गई। एयरपोर्ट डायरेक्टर ने सभी एजेंसियों के बीच बेहतर समन्वय और त्वरित सूचना साझा करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। यात्रियों और स्टाफ की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश सभी सुरक्षा अधिकारियों को दिए गए।

लागू होगी सेकेंडरी लैडर पॉइंट चेक व्यवस्था

बैठक में यह निर्णय लिया गया कि अब बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर सेकेंडरी लैडर पॉइंट चेक (SLPC) व्यवस्था लागू की जाएगी। इस व्यवस्था के तहत यात्रियों और उनके हैंड बैग की एक अतिरिक्त जांच विमान में सवार होने से पहले की जाएगी। यह कदम संभावित सुरक्षा खतरों को रोकने और जांच प्रणाली को अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप बनाने की दिशा में अहम माना जा रहा है।

 CCTV निगरानी और अतिरिक्त बलों की तैनाती

बैठक में तय किया गया कि CCTV कैमरों की संख्या बढ़ाई जाएगी और उनकी मॉनिटरिंग को और मजबूत किया जाएगा। एयरपोर्ट परिसर में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए जाएंगे। CISF कमांडेंट ने बताया कि यात्रियों की सुविधा को प्रभावित किए बिना जांच प्रक्रिया को तेज और व्यवस्थित बनाया जाएगा। साथ ही, प्रवेश और निकास बिंदुओं पर विशेष टीम की निगरानी रहेगी।

Advertisment
Airport Security Alert airport Jharkhand delhi
Advertisment
Advertisment