/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/12/1762944686150-2025-11-12-16-22-05.jpg)
रांची। वाईबीएन डेस्क : दिल्ली में हुए बम धमाके के बाद झारखंड की राजधानी रांची में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर आ गई हैं। राजधानी के प्रमुख स्थानों बिरसा मुंडा एयरपोर्ट, रांची रेलवे स्टेशन, हटिया, मुरी और लोहरदगा स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त कर दिया गया है। हर आने-जाने वाले वाहन और यात्री की गहन जांच की जा रही है। साथ ही डॉग स्क्वायड और बम डिटेक्शन टीमें भी लगातार निगरानी में जुटी हैं।
एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन पर बढ़ी चौकसी
एयरपोर्ट सुरक्षा समिति की बैठक के बाद विमान सुरक्षा मानकों को और मजबूत किया गया है। रांची रेल मंडल के तहत आने वाले सभी स्टेशनों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। आरपीएफ, जीआरपी और स्थानीय पुलिस संयुक्त रूप से जांच अभियान चला रही हैं। आरपीएफ कमांडेंट पवन कुमार ने बताया कि स्टेशनों पर अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं और पार्किंग जोन में गश्त बढ़ाई गई है। उन्होंने कहा कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु की तुरंत जांच की जा रही है। यात्रियों से अपील की गई है कि वे सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत सुरक्षा बल को दें।
लोहरदगा स्टेशन पर विशेष जांच अभियान
लोहरदगा रेलवे स्टेशन पर संयुक्त सुरक्षा जांच अभियान चलाया जा रहा है। स्टेशन परिसर और पार्किंग जोन में वाहनों की तलाशी के लिए यूवीएस मशीन का उपयोग किया जा रहा है। अब तक किसी भी संदिग्ध वस्तु की बरामदगी नहीं हुई है, लेकिन सतर्कता जारी है। आरपीएफ की महिला और पुरुष दोनों विंग जांच में सक्रिय हैं।
सुरक्षा व्यवस्था 24 घंटे निगरानी में
पवन कुमार ने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। रेलवे सुरक्षा बल लगातार निगरानी में है और आने वाले दिनों में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जाएगा।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us