Advertisment

राज भवन में विभिन्न राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के स्थापना दिवस पर समारोह का आयोजन, राज्यपाल ने वहां के नागरिकों को शुभकामनाएं दीं

राज्यपाल संतोष गंगवार ने राजभवन में आयोजित स्थापना दिवस समारोह में भारत की एकता और विविधता की सराहना की। उन्होंने राज्यों की विशिष्ट पहचान को राष्ट्र की शक्ति बताया और ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ कार्यक्रम को एकता का प्रतीक कहा।

author-image
MANISH JHA
1762004441133

रांची,वाईबीएन डेस्क : झारखंड राजभवन में शनिवार को जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, हरियाणा, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, पंजाब, तमिलनाडु सहित कई राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों का स्थापना दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। राज्यपाल ने सभी राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के नागरिकों को हार्दिक शुभकामनाएँ दीं और कहा कि भारत विविधता में एकता का सर्वोत्तम उदाहरण है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक राज्य अपनी विशिष्ट पहचान, परंपरा और संस्कृति से राष्ट्र की शक्ति को बढ़ाता है।

एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ से सशक्त हो रहा राष्ट्र

राज्यपाल गंगवार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणादायी पहल ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ को राज्यों के बीच आपसी सम्मान और सांस्कृतिक आदान-प्रदान का सशक्त माध्यम बताया। उन्होंने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर जम्मू-कश्मीर और लद्दाख की स्थापना ऐतिहासिक कदम रहा, वहीं अनुच्छेद 370 हटाने से इन क्षेत्रों के नागरिकों को समान अधिकार और अवसर प्राप्त हुए हैं। उन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का उल्लेख करते हुए कहा कि इस मिशन ने भारत को वैश्विक मंच पर मानवीय संवेदनाओं और त्वरित कार्रवाई में अग्रणी राष्ट्र के रूप में स्थापित किया है। साथ ही, उन्होंने विभिन्न राज्यों की सांस्कृतिक, आर्थिक और ऐतिहासिक विशेषताओं का उल्लेख कर एक भारत की भावना को रेखांकित किया।

Governor Santosh Gangwar Jharkhand
Advertisment
Advertisment