Advertisment

17 वरिष्ठ डीएसपी के नामों पर विचार, एएसपी अविनाश कुमार की पदोन्नति पर भी फैसला संभव*

डीएसपी से आईपीएस प्रमोशन के लिए यूपीएससी की बैठक 10 नवंबर को होगी। नौ पदों के लिए 17 वरिष्ठ डीएसपी के नामों पर विचार होगा। एएसपी अविनाश कुमार की प्रोन्नति भी एजेंडे में शामिल है

author-image
MANISH JHA
1762050805991

रांची, वाईबीएन डेस्क: झारखंड पुलिस सेवा के कई वरिष्ठ अधिकारियों की किस्मत अब 10 नवंबर को खुल सकती है। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने डीएसपी से आईपीएस रैंक में प्रमोशन के लिए नई तारीख तय कर दी है। आयोग इस दिन प्रोन्नति समिति की अहम बैठक आयोजित करेगा, जिसमें आईपीएस के नौ रिक्त पदों के लिए 17 वरिष्ठ डीएसपी के नामों पर विचार किया जाएगा। 

अविनाश कुमार की लंबित फाइल भी एजेंडे में

इस बैठक में एएसपी अविनाश कुमार, जो वर्तमान में जैप-2 टाटीसिलवे में तैनात हैं, उनकी लंबित प्रोन्नति फाइल पर भी निर्णय लिया जाएगा। पिछली बार 13 अगस्त को प्रस्तावित बैठक स्थगित करनी पड़ी थी क्योंकि उस समय यूपीएससी ने राज्य के डीजीपी को मान्यता देने से इंकार कर दिया था। 

राज्य सरकार ने किया था दोबारा अनुरोध

राज्य सरकार ने सितंबर में यूपीएससी से आग्रह किया था कि प्रमोशन समिति की बैठक जल्द बुलाई जाए ताकि योग्य अधिकारियों को उनका हक मिल सके। सरकार ने यह भी प्रस्ताव रखा था कि यदि डीजीपी की स्वीकृति में दिक्कत है, तो बैठक बिना डीजीपी के भी आयोजित की जा सकती है। 

इन अधिकारियों के नाम विचाराधीन

 शिवेंद्र, राधा प्रेम किशोर, मुकेश कुमार महतो, दीपक कुमार-1, मजरूल होदा, राजेश कुमार, अविनाश कुमार, रौशन गुड़िया, श्रीराम समद, निशा मुर्मू, सुरजीत कुमार, वीरेंद्र कुमार चौधरी, राहुल देव बड़ाईक, खीस्टोफर केरकेट्टा, प्रभात रंजन बरवार, अनूप कुमार बड़ाईक और समीर कुमार तिर्की के नामों पर चर्चा होगी।

Advertisment
ips Jharkhand UPSC
Advertisment
Advertisment