Advertisment

शाहजहांपुर में राजघाट चौकी के पास टूटी पुलिया से यात्रियों की बढ़ी परेशानी, घंटों लगता जाम

शाहजहांपुर के राजघाट चौकी के पास टूटी पुलिया के कारण रोजाना जाम लग रहा है। स्कूल के समय सुबह-शाम यातायात पूरी तरह बाधित हो जाता है और शनिवार दोपहर भी लंका मोड़ से बंगाली चौराहे तक वाहनों की लंबी लाइनें लगी रहीं।

author-image
maharaj singh
राजघाट चौकी के पास टूटी पुलिया से यात्रियों की बढ़ी परेशानी, घंटों लगता जाम

राजघाट चौकी के पास टूटी पुलिया से यात्रियों की बढ़ी परेशानी, घंटों लगता जाम Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

शाहजहांपुर वाईबीएन नेटवर्क। शहर के राजघाट चौकी क्षेत्र में स्थित पुलिया के टूटने से लोगों की परेशानी बढ़ गई है। पुलिया के क्षतिग्रस्त होने के कारण यहां रोजाना जाम की स्थिति बन जाती है। खासकर सुबह और शाम के समय, जब स्कूल के छात्र-छात्राएं आवागमन करते हैं, तब जाम चरम पर पहुंच जाता है। शनिवार दोपहर भी यहां लंका मोड़ से लेकर गंदा फाटक, राजघाट पुलिया और बंगाली चौराहे के नीचे तक वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं, जिससे लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

राजघाट चौकी के पास टूटी पुलिया से यात्रियों की बढ़ी परेशानी, घंटों लगता जाम
राजघाट चौकी के पास टूटी पुलिया से यात्रियों की बढ़ी परेशानी, घंटों लगता जाम Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

बच्चों व मरीजों हो रही दिक्कत 

स्थानीय लोगों का कहना है कि यह समस्या एक दिन की नहीं बल्कि अब रोजमर्रा की बन गई है। सुबह बच्चे और अभिभावक स्कूल जाने में देर से पहुंचते हैं और शाम को घर लौटने में घंटों फंसना पड़ता है। ट्रैफिक पुलिस की मौजूदगी के बावजूद टूटी पुलिया के कारण सड़क संकरी हो गई है जिससे वाहनों का दबाव बढ़ जाता है।

क्षेत्रवासियों ने प्रशासन से जल्द इस पुलिया की मरम्मत कराने की मांग की है, ताकि जाम से राहत मिल सके और लोगों का आवागमन सुचारू रूप से हो सके। फिलहाल पुलिस भी मौके पर लगातार ट्रैफिक संभालने में लगी है, लेकिन पुलिया ठीक होने तक समस्या का स्थायी समाधान संभव नहीं दिखाई दे रहा है।

Advertisment

यह भी पढ़ें 

खाटू श्याम जन्मोत्सव: शाहजहांपुर मंदिर में उमड़ी आस्था, दर्शन के लिए पूरे दिन लगा रहा तांता

शाहजहांपुर को मिलेगा अपना पहला वाटर पार्क, राईखेडा क्षेत्र के भूमि चयनित, विकास प्राधिकरण ने मांगी आपत्तियां

प्रतिभाः कला से पत्थरों में प्राण फूंक देश की पहचान बनी शाहजहांपुर की सोमना, तमिलनाडु, उडीसा, दिल्ली समेत विविध प्रांतों से मिल रहा मान

Advertisment

यूपी में स्मार्ट प्रीपेड मीटर की कीमत बढ़ने से उपभोक्ता परेशान, 37 हजार लोग जमा नहीं कर पाए कनेक्शन शुल्क

Advertisment
Advertisment