/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/11/adr-reprts-2025-11-11-12-57-34.jpg)
बिहार चुनाव 2025 में दागियों की दबंगई! क्या हत्या - दुष्कर्म के आरोपी मैदान में | यंग भारत न्यूज Photograph: (X.com)
शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाताः बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना शुरू होते ही शाहजहांपुर में सट्टा बाजार सक्रिय हो गया है। नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव पर करोड़ों की अवैध बोली लग रही है। दिल्ली–मुंबई तक फैले नेटवर्क के सट्टेबाज एनडीए की जीत पर भारी दांव लगा रहे हैं। पुलिस निगरानी बढ़ाई गई।
सट्टा बाजार में अचानक उछाल, बिहार चुनाव बना केंद्र
बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना शुरू होते ही शाहजहांपुर का सट्टा बाजार अचानक सक्रिय हो गया है। गुरुवार देर रात से ही शहर के कई इलाकों में अवैध नेटवर्क पूरी तरह सक्रिय हो गए। सूत्रों के अनुसार, बिहार चुनाव का माहौल सट्टेबाजों के लिए “सबसे बड़ा मौका” बन गया है और करोड़ों की अवैध बोली लगाई जा चुकी है।
नीतीश बनाम तेजस्वी—दोनों पर दांव, लेकिन एनडीए पर भारी झुकाव
सट्टेबाजों के दांव का रुख इस बार बेहद दिलचस्प है। तेजस्वी यादव को लेकर युवाओं में उत्साह दिखा, पर बोली लगाने वालों का झुकाव अब भी एनडीए सरकार बनने की तरफ अधिक है। शुरुआती रेट्स में एनडीए की वापसी पर 1:1.8 का अनुपात चल रहा था, जो सुबह होते-होते 1:1.5 तक आ गया। यानी बाज़ार में इसे ज्यादा सुरक्षित दांव माना जा रहा है।
शाहजहांपुर से दिल्ली-मुंबई तक सक्रिय नेटवर्क
अवैध सट्टेबाजी का यह नेटवर्क सिर्फ शहर तक सीमित नहीं है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, शाहजहांपुर के कई छोटे ऑपरेटर दिल्ली और मुंबई के बड़े सट्टा सर्कल से जुड़े हुए हैं। बिहार चुनाव को लेकर इन बड़े नेटवर्क में गहमागहमी सोमवार रात से ही शुरू हो चुकी थी। मुख्य केंद्र रहा चौक क्षेत्र। बिहार चुनाव देश का सबसे अनिश्चित चुनाव माना जा रहा है, इसलिए सट्टेबाज इसे गोल्डन चांस की तरह देख रहे हैं,” एक सूत्र ने बताया।
लाखों से बढ़कर करोड़ों तक पहुँची बोली, एक रात में दोगुनी
चुनावी रुझानों से पहले आमतौर पर दांव धीमा रहता है, लेकिन इस बार रेट्स गुरुवार रात अचानक दोगुने हो गए। शाहजहांपुर में अकेले 30–50 करोड़ रुपये के अवैध लेनदेन का अंदाजा लगाया जा रहा है। कई सट्टेबाज देर रात मोबाइल नेटवर्क और मैसेजिंग ऐप के जरिए रेट अपडेट करते रहे। मतगणना शुरू होने के बाद एनडीए का भाव आसमान छूने लगा।
पुलिस की नज़रें तेज, कई स्थानों पर निगरानी बढ़ी
पुलिस और एसटीएफ ने अवैध सट्टेबाजी को लेकर निगरानी बढ़ा दी है। शहर में कुछ संवेदनशील स्थानों पर छापेमारी की तैयारी है। अधिकारियों का कहना है कि “चुनाव नतीजे आते ही सट्टेबाज सबसे ज्यादा सक्रिय हो जाते हैं, इसलिए सतर्कता बढ़ी है।”
अब सबकी निगाह मतगणना और दांव के भविष्य पर
नौ बजे तक बिहार चुनाव के शुरुआती परिणाम एनडीए के पक्ष में आने शुरू हो गए। इससे एनडीए का भाव कई गुना बढ गया। सीएम को लेकर नीतिश टाप पर है। दूसरे दूसरे नंबर पर तेजस्वी यादव बने हुए हैं। अब देखना है कि करोड़ों का लगाया गया अवैध धन किसके लिए मुनाफा बनेगा और किसके लिए भारी नुकसान।
यह भी पढें
बिहार चुनाव counting : मतगणना के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम, जानें इसके सिर बंधेगा जीत का सेहरा
बिहार चुनाव 2025: 47 सीटों पर हर बार बदलता जनादेश, क्या इस बार टूटेगी जीत-हार की परंपरा?
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us