/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/14/1004346795-2025-11-14-10-21-50.jpg)
बाल दिवस पर आरेली विद्यालय में कार्यक्रम प्रस्तुत करते बच्चे Photograph: (बाल दिवस पर अरेली विद्यालय में कार्यक्रम प्रस्तुत करते बच्चे)
शाहजहांपुरवाईबीएन संवाददाता। जनपद में आज बाल दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। शहर के सरकारी और निजी स्कूलों में सुबह से ही बच्चों के स्वागत के लिए विशेष कार्यक्रम शुरू हो गए। कहीं नो बैग डे, तो कहीं बच्चों की संसद आयोजित की जा रही है। निगोही ब्लाक के अरेली विद्यालय में बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। शशांक वेलनेस सेंटर संचालक शशांक सखा नेओर बच्चों को स्वेटर समेत उपहार बांटे।
सजाए गए स्कूल
कई स्कूलों ने बच्चों के लिए फैंसी ड्रेस, क्विज़ प्रतियोगिता, खेलकूद, स्टोरी टेलिंग, चित्रकला और टैलेंट शो आयोजित किए हैं। लीड कांवेंट, दून इंटरनेशनल, तक्षशिला, एसएसएमवी, सेठ एमार जयपुरिया पब्लिक स्कूल आदि स्कूलों में शिक्षकों ने बच्चों के लिए केक काटकर चाचा नेहरू को याद किया। प्राथमिक विद्यालयों में फूलों और गुब्बारों से कक्षाएं सजाईं गई हैं।
शिक्षा विभाग ने भी आज बच्चों पर केंद्रित जागरूकता कार्यक्रम शुरू किए हैं, जिनमें साइबर सुरक्षा, बाल अधिकार और स्वच्छता पर छोटी-छोटी कार्यशालाएं शामिल हैं। कई स्कूलों में “मेरी किताब—मेरा सपना” और “सपनों की दीवार” जैसे क्रिएटिव एक्टिविटी लगाई गई है।
बाल मेला को लगे स्टाल
अभिभावक भी आज कार्यक्रमों में शामिल हो रहे हैं। बाल मेला के लिए स्कूलों में स्टाल लगाए गए हैं। बाल दिवस का इतिहास बताते हुए उन्हें संविधान, अधिकार और जिम्मेदारी की जानकारी दी जा रही है। दोपहर तक शहर के लगभग सभी प्रमुख स्कूलों में कार्यक्रम पूरे दिन जारी रहेंगे।शाम तक जिला स्तर पर बाल उत्सव का समापन समारोह भी आयोजित किया जाएगा, जिसमें मेधावी बच्चों को सम्मानित किया जाएगा।
यह भी पढें
राजनीतिः शशांक सखा दावा, तेजस्वी यादव बनेंगे बिहार के मुख्यमंत्री, भाजपा खुद चाहती है नीतीश का हटना
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us