/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/14/childrens-day-2025-11-14-18-22-53.jpeg)
बाल दिवस पर लीड कांवेंट में पर्यावरण पर केंद्रित कार्यक्रम प्रस्तुत करते बच्चे Photograph: (वाईबीएन)
शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाता।बाल दिवस को जिले भर में उल्लास और उत्साह के साथ मनाया गया। विभिन्न स्कूलों में बाल मेलों, फैंसीड्रेस प्रतियोगिताओं और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। बच्चों ने चाचा नेहरू के स्वरूप में नेहरू टोपी, कुर्ता–पजामा, सदरी और गुलाब पहनकर सभी का मन मोह लिया। कईबच्चेअब्दुलकलाम, लालबहादुरशास्त्रीऔरप्रधानमंत्रीनरेंद्रमोदीकेरूपमेंभीसजेदिखाईदिए।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/14/childrens-day-2025-11-14-18-32-13.jpeg)
डॉ. सुदामा प्रसाद बाल विद्या मंदिर में छात्राओं ने मेला लगाया। चाट, पकौड़ी व विभिन्न व्यंजनों के स्टॉल सजाए। शिक्षक और प्रबंधन ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए उनसे सामान भी खरीदा। प्रधानाचार्य राखी मिश्रा ने बच्चों को पुरस्कृत किया।
लीडकान्वेंट में भी भव्य बाल मेले का आयोजन हुआ। प्रधानाचार्य तराना जमाल ने बच्चों को प्रोत्साहित किया। मुख्य अतिथि डॉ. सत्य प्रकाश मिश्रा ने सभी स्टॉलों पर जाकर बच्चों की कला को सराहा और उन्हें सम्मानित किया। बच्चों ने मनोहारी कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
तक्षशिला पब्लिक स्कूल, दून इंटरनेशनल स्कूल, जयपुरिया स्कूल, राजकीय इंटरकॉलेज और राजकीय कन्या इंटरकॉलेज सहित अनेक संस्थानों में भी बाल दिवस हर्षोल्लास सेमनाया गया। सभी कार्यक्रमों की शुरुआत पंडित जवाहरलालनेहरू के चित्र पर माल्यार्पण से हुई।
बाल मेला के साथ दौड का आयोजन
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/14/childrens-day-2025-11-14-18-36-08.jpeg)
हथोड़ा बुजुर्ग स्थित शांति देवी उत्तर माध्यमिक विद्यालय में बाल मेले का शुभारंभ गन्ना शोध परिषद के वैज्ञानिक डॉ. श्री प्रकाश यादव ने किया। इस दौरान डा. विनोद राठौर, समाजसेवी बालकराम और डॉ. कैलाश मौजूद रहे। यहां बच्चों ने स्वादिष्ट व्यंजनों के स्टॉल लगाए और खेल प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर भाग लिया। अंकित की टीम फूड प्रतियोगिता में विजेता रही, जबकि खोखो में नेहा की टीम प्रथम रही। 100 मीटर दौड़ में आयुष ने पहला स्थान पाया। विजेताओं को प्रमाणपत्र और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।
अटसलिया में बीएसए ने बढाया बच्चों का उत्साह
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/14/race-2025-11-14-18-38-17.jpeg)
कंपोजिटविद्यालयअटसालिया, विकासखंडभवनखेड़ा में भी बाल दिवस का आयोजन हुआ। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दिव्या गुप्ता ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजयी बच्चों को पुरस्कार प्रदान किए। यहां लेमन रेस, म्यूजिकलचेयर और फैंसीड्रेस प्रतियोगिता का आकर्षक प्रदर्शन देखने को मिला। शिक्षिका दपिंदर कौर, निकहत परवीन आदि का दिवस का महत्व बताया। अन्य स्कूल, कालेज में भी बाल दिवस बच्चों की प्रतिभा, रचनात्मकता और उत्साह के बीच यादगार तरीके से मनाया गया।
यह भी पढें
शाहजहांपुर में बाल दिवस की धूम, स्कूलों में बाल मेला, बालसंसद और सांस्कृतिक कार्यक्रम
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us