/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/14/celebration-of-victory-2025-11-14-15-24-01.jpeg)
बिहार में एनडीए की जीत पर विधायक अरविंद सिंह को मिठाई खिलाकर खुशी जताते भाजपाई Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाताः बिहार विधानसभा चुनाव के परिणाम आते ही उत्तर प्रदेश के सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर एक बार फिर सुर्खियों में हैं। श्रीराम कथा के दौरान शाहजहांपुर में दिए गए उनके बयान—“बिहार में प्रचंड बहुमत से एनडीए की सरकार बनेगी”—मतगणना के साथ ही सच साबित होता दिखा। एनडीए लगभग 200 सीटों के आसपास पहुंचता नजर आया, जबकि महागठबंधन 40 के आसपास सिमट गया।
छात्र राजनीति से मंत्री पद तक, राठौर की पहचान बनी राजनीतिक दूरदर्शिता
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/12/conversation-with-the-minister-of-cooperation-2025-11-12-18-04-39.jpeg)
शाहजहांपुर में जन्मे और बीएचयू छात्र संघ अध्यक्ष के रूप में पहचाने गए जेपीएस राठौर की राजनीतिक समझ लगातार चर्चाओं में रहती है। बीएचयू में छात्र जीवन से ही सक्रिय राठौर ने राजनीति के मैदान में अपनी अलग पकड़ बनाई। उस समय उनके शपथ ग्रहण समारोह में पूर्व प्रधानमंत्री स्व अटल बिहारी वाजपेयी आए थे। यही कारण है कि भाजपा ने उन्हें बिना सीधे चुनाव लड़ाए एमएलसी बनाया और बाद में सहकारिता मंत्री का दायित्व सौंपा।
यूपी की ‘सुनामी’ का दावा भी पहले किया था—और वह भी सच निकला
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/07/address-2025-08-07-21-27-18.jpeg)
जेपीएस राठौर की राजनीतिक विश्लेषण क्षमता का सबसे बड़ा उदाहरण 2017 का यूपी विधानसभा चुनाव रहा। उन्होंने तब कहा था कि “भाजपा की सुनामी आएगी”—और सच में ऐतिहासिक जीत मिली। 2022 में भी उनका अनुमान सही रहा। अब बिहार का चुनाव परिणाम भी उनकी उसी राजनीतिक समझ का नया प्रमाण बनकर सामने आया है।
वोट चोरी के आरोपों पर सटीक टिप्पणी—‘जनता का वोट जनता के साथ ही गया’
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/14/cooperation-minister-jps-rathore-with-mp-and-local-leaders-2025-11-14-15-26-59.jpeg)
बिहार चुनाव में महागठबंधन की ओर से लगाए गए वोट चोरी के आरोपों पर राठौर ने पहले ही कहा था कि “वोट चोरी आखिर किसका होगा? जनता का। जनता का वोट वही तय करती है।” परिणामों ने राठौर की बात को पुष्ट किया और आरोप बेअसर साबित हुए। उनके मुताबिक जनता ने सुशासन और स्थिरता को तरजीह दी।
तेजस्वी के ‘नौकरी वाले वादे’ पर भी की थी तीखी टिप्पणी
तेजस्वी यादव ने चुनाव घोषणा पत्र में हर परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने के वादे पर राठौर ने कहा था कि “नौकरी देकर जमीन लिखवा लेना आरजेडी की पुरानी फितरत रही है।” उन्होंने जंगलराज की याद दिलाते हुए कहा था कि बिहार की जनता ने सुशासन बाबू नीतीश कुमार और भाजपा पर भरोसा जताया है। अब परिणामों ने यह बयान भी सही ठहराया।
शाहजहांपुर के ‘मेधा’ की प्रतिष्ठा बढ़ी, समर्थकों ने दी बधाई
बिहार चुनाव परिणामों ने जेपीएस राठौर की सटीक राजनीतिक समझ को एक बार फिर प्रमाणित कर दिया है। भाजपा के कई वरिष्ठ नेताओं और समर्थकों ने उन्हें बधाई दी। शाहजहांपुर में भी उनके सही अनुमान को लेकर उत्साह है, और लोग इसे “शहर की मेधा का सम्मान” बता रहे हैं।
बिहार में एनडीए की जीत पर शाहजहांपुर में जश्न, भाजपा कार्यालय समेत नेताओं ने आवास पर मिठाइयां बांटी
बिहार में एनडीए की प्रचंड जीत पर शाहजहांपुर में जश्न है। भाजपा जिला कार्यालय, राजभवन, वित्तमंत्री सुरेश खन्ना के आवास दीवान जोगराज, साउथ सिटी स्थित सांसद अरुण सागर के आवास जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष डीपीएस राठौर के आवास सेठ इन्क्लेव, जिला पंचायत अध्यक्ष ममता यादव के आवास नियामतपुर आदि भाजपा नेताओं के आवास परा जश्न का माहौल बना हुआ है। लोगों ने मिठाइयां बांटरक जश्न मनाया। इंटरनेट पर भी बधाइयों का क्रम बना हुआ है।
यह भी पढे
शाहजहांपुर में बाल दिवस की धूम, स्कूलों में बाल मेला, बालसंसद और सांस्कृतिक कार्यक्रम
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us