Advertisment

बिहार चुनाव पर सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर का दावा फिर सच, एनडीए की प्रचंड जीत पर शाहजहांपुर में जश्न

बिहार चुनाव में एनडीए की प्रचंड जीत के साथ सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर का दावा एक बार फिर सच साबित हुआ। शाहजहांपुर में जन्मे, छात्र राजनीति से उभरे राठौर ने पहले यूपी चुनावों में, अब बिहार में सटीक राजनीतिक अनुमान लगाया, जो पूरी तरह सच साबित हुआ।

author-image
Narendra Yadav
बिहार में एनडीए की जीत पर विधायक अरविंद सिंह को मिठाई खिलाकर खुशी जताते भाजपाई

बिहार में एनडीए की जीत पर विधायक अरविंद सिंह को मिठाई खिलाकर खुशी जताते भाजपाई Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

शाहजहांपुर, वाईबीएन संवाददाताः  बिहार विधानसभा चुनाव के परिणाम आते ही उत्तर प्रदेश के सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर एक बार फिर सुर्खियों में हैं। श्रीराम कथा के दौरान शाहजहांपुर में दिए गए उनके बयान—“बिहार में प्रचंड बहुमत से एनडीए की सरकार बनेगी”—मतगणना के साथ ही सच साबित होता दिखा। एनडीए लगभग 200 सीटों के आसपास पहुंचता नजर आया, जबकि महागठबंधन 40 के आसपास सिमट गया।

 छात्र राजनीति से मंत्री पद तक, राठौर की पहचान बनी राजनीतिक दूरदर्शिता

यंग भारत न्यूज के स्थानीय संपादक नरेंद्र यादव से बातचीत करते यूपी के सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर
यंग भारत न्यूज के स्थानीय संपादक नरेंद्र यादव से बातचीत करते यूपी के सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर Photograph: (महाराज सिंह)

शाहजहांपुर में जन्मे और बीएचयू छात्र संघ अध्यक्ष के रूप में पहचाने गए जेपीएस राठौर की राजनीतिक समझ लगातार चर्चाओं में रहती है। बीएचयू में छात्र जीवन से ही सक्रिय राठौर ने राजनीति के मैदान में अपनी अलग पकड़ बनाई। उस समय उनके शपथ ग्रहण समारोह में पूर्व प्रधानमंत्री स्व अटल बिहारी वाजपेयी आए थे। यही कारण है कि भाजपा ने उन्हें बिना सीधे चुनाव लड़ाए एमएलसी बनाया और बाद में सहकारिता मंत्री का दायित्व सौंपा।

 यूपी की ‘सुनामी’ का दावा भी पहले किया था—और वह भी सच निकला

जलालाबाद ब्लाक परिसर में आयोजित लोकार्पण समारोह को संबोधित करते सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर,  पास बैठे भाजपा जिलाध्यक्ष केसी मिश्रा
जलालाबाद ब्लाक परिसर में आयोजित लोकार्पण समारोह को संबोधित करते सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर, पास बैठे भाजपा जिलाध्यक्ष केसी मिश्रा Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
Advertisment

जेपीएस राठौर की राजनीतिक विश्लेषण क्षमता का सबसे बड़ा उदाहरण 2017 का यूपी विधानसभा चुनाव रहा। उन्होंने तब कहा था कि “भाजपा की सुनामी आएगी”—और सच में ऐतिहासिक जीत मिली। 2022 में भी उनका अनुमान सही रहा। अब बिहार का चुनाव परिणाम भी उनकी उसी राजनीतिक समझ का नया प्रमाण बनकर सामने आया है।

 वोट चोरी के आरोपों पर सटीक टिप्पणी—‘जनता का वोट जनता के साथ ही गया’

सांसद अरुण सागर व स्थानीय नेताओं के साथ सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर
सांसद अरुण सागर व स्थानीय नेताओं के साथ सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर Photograph: (वाईबीएन)

बिहार चुनाव में महागठबंधन की ओर से लगाए गए वोट चोरी के आरोपों पर राठौर ने पहले ही कहा था कि “वोट चोरी आखिर किसका होगा? जनता का। जनता का वोट वही तय करती है।” परिणामों ने राठौर की बात को पुष्ट किया और आरोप बेअसर साबित हुए। उनके मुताबिक जनता ने सुशासन और स्थिरता को तरजीह दी।

Advertisment

 तेजस्वी के ‘नौकरी वाले वादे’ पर भी की थी तीखी टिप्पणी

तेजस्वी यादव ने चुनाव घोषणा पत्र में हर परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने के वादे पर राठौर ने कहा था कि “नौकरी देकर जमीन लिखवा लेना आरजेडी की पुरानी फितरत रही है।” उन्होंने जंगलराज की याद दिलाते हुए कहा था कि बिहार की जनता ने सुशासन बाबू नीतीश कुमार और भाजपा पर भरोसा जताया है। अब परिणामों ने यह बयान भी सही ठहराया।

शाहजहांपुर के ‘मेधा’ की प्रतिष्ठा बढ़ी, समर्थकों ने दी बधाई

बिहार चुनाव परिणामों ने जेपीएस राठौर की सटीक राजनीतिक समझ को एक बार फिर प्रमाणित कर दिया है। भाजपा के कई वरिष्ठ नेताओं और समर्थकों ने उन्हें बधाई दी। शाहजहांपुर में भी उनके सही अनुमान को लेकर उत्साह है, और लोग इसे “शहर की मेधा का सम्मान” बता रहे हैं।

बिहार में एनडीए की जीत पर शाहजहांपुर में जश्न, भाजपा कार्यालय समेत नेताओं ने आवास पर मिठाइयां बांटी 

Advertisment

बिहार में एनडीए की प्रचंड जीत पर शाहजहांपुर में जश्न है। भाजपा जिला कार्यालय, राजभवन, वित्तमंत्री सुरेश खन्ना के आवास दीवान जोगराज, साउथ सिटी स्थित सांसद अरुण सागर के आवास  जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष डीपीएस राठौर के आवास सेठ इन्क्लेव, जिला पंचायत अध्यक्ष ममता यादव के आवास नियामतपुर आदि  भाजपा नेताओं के आवास परा जश्न का माहौल बना हुआ है। लोगों ने मिठाइयां बांटरक जश्न मनाया।  इंटरनेट पर भी बधाइयों का क्रम बना हुआ है। 

यह भी पढे

राजनीतिः बिहार में एनडीए की प्रचंड जीत तय, यूपी के सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर बोले सुशासन बाबू पर जनता को भरोसा

शाहजहांपुर में बाल दिवस की धूम, स्कूलों में बाल मेला, बालसंसद और सांस्कृतिक कार्यक्रम

बिहार चुनाव पर शाहजहांपुर में सट्टा बाजार गर्म—नीतीश बनाम तेजस्वी पर करोड़ों की बोली, एनडीए पर सबसे ज्यादा दांव

शाहजहांपुर में स्कूल वाहनों पर कड़ा शिकंजा, फिटनेस रहित 40 वाहनों का चालान, तीन सीज, RTO-ADM का संयुक्त अभियान तेज

Advertisment
Advertisment