/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/14/inspection-of-construction-works-2025-11-14-19-14-57.jpeg)
निर्माण कार्यों का निरीक्षण करते डीएम व नगर आयुक्त Photograph: (सूचना विभाग)
शाहजहांपुर वाईबीएन नेटवर्क। 14 नवंबर। जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने गुरुवार को हनुमत धाम के पास खन्नौत नदी पर निर्माणाधीन रिवर फ्रंट परियोजना, बरेली मोड़ के चौड़ीकरण व सौंदर्यीकरण तथा गर्रा नदी से निकली अजीजगंज पंप कैनाल पर 1200 मीटर सीसी लाइनिंग निर्माण कार्य का निरीक्षण किया।
हनुमत धाम परिसर में सौंदर्यीकरण तेज करने के निर्देश
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/14/inspection-of-construction-works-2025-11-14-19-26-31.jpeg)
डीएम ने पक्का पुल से नए नदी घाट तक हो रहे पथ विकास, दीवार निर्माण और हनुमत धाम परिसर के सौंदर्यीकरण कार्य की प्रगति देखी। निरीक्षण में टो-वॉल का काम जारी पाया गया। अधिशासी अभियंता ने बताया कि परियोजना 40% पूर्ण है और शेष कार्य अगले 2–3 माह में पूरा कर लिया जाएगा। डीएम ने कार्य को तेजी और गुणवत्ता के साथ पूरा करने के निर्देश दिए।
बरेली मोड़ चौड़ीकरण में पोल व पेड़ों के शिफ्टिंग के आदेश
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/14/inspection-of-construction-works-2025-11-14-19-28-06.jpeg)
बरेली मोड़ चौड़ीकरण में आ रहे विद्युत पोल, ई-बस स्टैंड और पेड़ों को हटाकर शिफ्ट करने के निर्देश देते हुए डीएम ने फर्श का कार्य कलरफुल कराने के निर्देश भी दिए। नगर आयुक्त को सभी कार्य बेहतर व तेज गति से कराने का आदेश दिया।
अजीजगंज पंप कैनाल की सीसी लाइनिंग गुणवत्ता जांची गई
अजीजगंज पंप कैनाल की सीसी लाइनिंग का निरीक्षण करते हुए डीएम ने नहर की चौड़ाई हर स्थान पर समान रखने और गुणवत्ता सुनिश्चित करने को कहा।
निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त डॉ. विपिन कुमार मिश्र, शारदा नहर खंड के अधिशासी अभियंता व सहायक अभियंता सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें
शाहजहांपुर में बाल दिवस की धूम, स्कूलों में बाल मेला, बालसंसद और सांस्कृतिक कार्यक्रम
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us