Advertisment

शाहजहांपुर डीएम ने खन्नौत रिवर फ्रंट, बरेली मोड़ चौड़ीकरण और अजीजगंज कैनाल कार्य का किया निरीक्षण

डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने खन्नौत रिवर फ्रंट, बरेली मोड़ चौड़ीकर, अजीजगंज पंप कैनाल की 1200 मीटर सीसी लाइनिंग कार्य का निरीक्षण किया। कार्य तेजी व गुणवत्ता से पूर्ण करने, पोल और पेड़ों को शिफ्ट कराने तथा सौंदर्यीकरण को बेहतर बनाने के निर्देश दिए।

author-image
maharaj singh
निर्माण कार्यों का निरीक्षण करते डीएम व नगर आयुक्त

निर्माण कार्यों का निरीक्षण करते डीएम व नगर आयुक्त Photograph: (सूचना विभाग)

शाहजहांपुर वाईबीएन नेटवर्क। 14 नवंबर। जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने गुरुवार को हनुमत धाम के पास खन्नौत नदी पर निर्माणाधीन रिवर फ्रंट परियोजना, बरेली मोड़ के चौड़ीकरण व सौंदर्यीकरण तथा गर्रा नदी से निकली अजीजगंज पंप कैनाल पर 1200 मीटर सीसी लाइनिंग निर्माण कार्य का निरीक्षण किया।

हनुमत धाम परिसर में सौंदर्यीकरण तेज करने के निर्देश

हनुमतधाम रिवर फ्रंट का निरीक्षण करते डीएम
हनुमतधाम रिवर फ्रंट का निरीक्षण करते डीएम Photograph: (वाईबीएन)

डीएम ने पक्का पुल से नए नदी घाट तक हो रहे पथ विकास, दीवार निर्माण और हनुमत धाम परिसर के सौंदर्यीकरण कार्य की प्रगति देखी। निरीक्षण में टो-वॉल का काम जारी पाया गया। अधिशासी अभियंता ने बताया कि परियोजना 40% पूर्ण है और शेष कार्य अगले 2–3 माह में पूरा कर लिया जाएगा। डीएम ने कार्य को तेजी और गुणवत्ता के साथ पूरा करने के निर्देश दिए।

बरेली मोड़ चौड़ीकरण में पोल व पेड़ों के शिफ्टिंग के आदेश

बरेली मोड के पास नहर निर्माण कार्य का निरीक्षण करते डीएम व नगर आयुक्त
बरेली मोड के पास नहर निर्माण कार्य का निरीक्षण करते डीएम व नगर आयुक्त Photograph: (सूचना विभाग)

बरेली मोड़ चौड़ीकरण में आ रहे विद्युत पोल, ई-बस स्टैंड और पेड़ों को हटाकर शिफ्ट करने के निर्देश देते हुए डीएम ने फर्श का कार्य कलरफुल कराने के निर्देश भी दिए। नगर आयुक्त को सभी कार्य बेहतर व तेज गति से कराने का आदेश दिया।

Advertisment

अजीजगंज पंप कैनाल की सीसी लाइनिंग गुणवत्ता जांची गई

अजीजगंज पंप कैनाल की सीसी लाइनिंग का निरीक्षण करते हुए डीएम ने नहर की चौड़ाई हर स्थान पर समान रखने और गुणवत्ता सुनिश्चित करने को कहा।

निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त डॉ. विपिन कुमार मिश्र, शारदा नहर खंड के अधिशासी अभियंता व सहायक अभियंता सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें

बिहार चुनाव पर सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर का दावा फिर सच, एनडीए की प्रचंड जीत पर शाहजहांपुर में जश्न

Advertisment

शाहजहांपुर में बाल दिवस की धूम, स्कूलों में बाल मेला, बालसंसद और सांस्कृतिक कार्यक्रम

बिहार चुनाव पर शाहजहांपुर में सट्टा बाजार गर्म—नीतीश बनाम तेजस्वी पर करोड़ों की बोली, एनडीए पर सबसे ज्यादा दांव

शाहजहांपुर में स्कूल वाहनों पर कड़ा शिकंजा, फिटनेस रहित 40 वाहनों का चालान, तीन सीज, RTO-ADM का संयुक्त अभियान तेज

Advertisment
Advertisment
Advertisment