/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/25/he-gave-up-his-life-by-eating-poisonous-substance-2025-06-25-14-55-32.jpg)
जहरीला पदार्थ खाकर दी जान Photograph: (प्रतीकात्मक)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता। जनपद के बंडा क्षेत्र में दुखद घटना सामने आई, जहां पारिवारिक विवाद के बाद एक 45 वर्षीय व्यक्ति ने जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। इस घटना से मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है और शोक की लहर दौड़ गई है।जानकारी के अनुसार, क्षेत्र के भांभी गांव निवासी रामदास (45) का मंगलवार दोपहर घर में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। इस विवाद से नाराज होकर रामदास ने गांव के पास शारदा नहर की पटरी पर जाकर जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया।जैसे ही परिवार के सदस्यों को रामदास द्वारा जहरीला पदार्थ खाने की जानकारी मिली, वे तुरंत मौके पर पहुंचे। आनन-फानन में रामदास को पीलीभीत जिले के थाना बिलसंडा क्षेत्र स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि, अस्पताल में उसकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ।
निजी अस्पताल में हालत बिगड़ती देख परिजन रामदास को लेकर बंडा के सरकारी अस्पताल पहुंचे। लेकिन, यहां चिकित्सकों ने रामदास को मृत घोषित कर दिया। रामदास की मौत की खबर सुनते ही उसके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।मृतक की पत्नी माया देवी और उनके तीन पुत्र, राजू, छोटू, और रवि का रो-रोकर बुरा हाल है। पूरे गांव में शोक का माहौल है और हर कोई इस अप्रत्याशित घटना से स्तब्ध है।इस मामले में बंडा के थाना प्रभारी प्रदीप कुमार राय ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के सही कारणों का पता चल पाएगा और आगे की आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। इस घटना ने एक बार फिर पारिवारिक विवादों के गंभीर परिणामों की ओर ध्यान आकर्षित किया है।
यह भी पढ़ें:-
शाहजहांपुर में दर्दनाक हादसा: मध्यप्रदेश से लौटे युवक को ट्रक ने कुचला, मौके पर मौत
शाहजहांपुर में बाढ़ आपदा से निपटने की तैयारी: 26 जून को चार तहसीलों में मॉकड्रिल
शाहजहांपुर में उमस और तपिश से राहत की उम्मीद, अगले 24 घंटे में बूंदाबांदी के आसार
शाहजहांपुर: सरोकारों को आत्मसात कर समाजसेवा की पहचान बनी नेहा | YOUNG Bharat News