/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/01/khatu-shyam-birthday-celebration-2025-11-01-16-15-13.jpeg)
खाटू श्याम जन्मोत्सव: श्रद्धालुओं का सैलाब, शाहजहांपुर मंदिर में उमड़ी आस्था Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन नेटवर्क। देवोत्थान एकादशी के पावन अवसर पर शनिवार को खाटू श्याम मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। तड़के ब्रह्ममुहूर्त से ही श्रद्धालु कतारों में लगने लगे और देखते ही देखते मंदिर परिसर भक्तिमय माहौल में डूब गया। देर शाम तक दर्शनों का क्रम चला। शाम को कीर्तन भजन के साथ बाबा का जन्मोत्सव मनाया गया।
जन्मोत्सव पर भजन-कीर्तन, विशेष सजावट
खाटू श्याम के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में मंदिर को रंग-बिरंगी रोशनियों, फूलों और झांकी से सजाया गया है। पूरे दिन श्याम के भजनों की गूंज रही और भक्तों ने आरती व प्रसाद वितरण में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
मंदिर में श्री श्याम का राजसी श्रृंगार कर भव्य आरती की गई। भक्त “श्याम तेरी बंसी पुकारे राधा नाम” जैसे भजनों पर झूमते नजर आए
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/01/khatu-shyam-birthday-celebration-2025-11-01-16-19-46.jpeg)
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, सेवाभाव में जुटे स्वयंसेवक
श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन और मंदिर कमेटी ने विशेष इंतजाम किए हैं। दर्शन व्यवस्था, पार्किंग और जल-प्रसाद वितरण के लिए स्वयंसेवकों की टीम लगातार सेवा में लगी रही।
भीड़ प्रबंधन को लेकर बैरिकेडिंग, हेल्प डेस्क और माइक्रोफोन से लगातार दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं। श्रद्धा भक्ति श्री श्याम सेवा ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी अशोक अग्रवाल खुद व्यवस्था में लगे रहे।
भक्तों में दिखा उत्साह, मांगी सुख-समृद्धि की कामना
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/01/khatu-shyam-birthday-celebration-2025-11-01-16-25-41.jpeg)
देवोत्थान के पावन पर्व पर भक्तों ने परिवार समेत सुख-समृद्धि और स्वास्थ्य की कामना की। कई भक्तों ने बताया कि वर्षभर से वे इस दिन का इंतजार करते हैं और श्याम के दरबार में नतमस्तक होकर प्रसन्नता का अनुभव करते हैं। संध्या काल में महाआरती और प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रमों का समापन होगा।
सडक के दोनों ओर लंबी कतारे, पूरे दिन चला भंडारा
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/01/khatu-shyam-birthday-celebration-2025-11-01-16-28-56.jpeg)
देवोत्थान एकादशी पर शाहजहांपुर के खाटू श्याम मंदिर में श्रद्धालुओं का विशाल सैलाब उमड़ पड़ा। प्रदेश के कई जिलों से भक्त पहुंचकर बाबा श्याम के दरबार में हाजिरी लगा रहे हैं। मंदिर परिसर से लेकर मुख्य द्वार से सडक पर दोनों ओर लंबी कतारें लगी हैं। जन्मोत्सव के विशेष अवसर पर भजन-कीर्तन और धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किए जा रहे हैं।
कई जिलों से आए श्रद्धालु
शाहजहांपुर के विविध क्षेत्रों से श्रत्द्धालु मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे। जंग बहादुर गंज, मैगलगंज, शहाबाद, हरदोई, जलालाबाद, कलान, मिर्जापुर, बिलसंडा, पीलीभीत मोहम्मदी, तिलहर, अल्हागंज, लखनऊ, हरदोई आदि कई जिलों से श्रद्धालु बाबा श्याम के दर्शन करने पहुंचे हैं। मुख्य ट्रस्टी अशोक अग्रवाल ने पुलिस की ओर से बेहतर व्यवस्था किए जाने से श्रद्धालुओं ने श्रद्धा व शांति के साथ बाबा के दर्शन कर जन्मोत्सव मनाया।
यह भी पढ़ें
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us