/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/06/shahjahanpur-news-2025-07-06-13-18-32.webp)
बंडा में दो अफीम तस्कर गिरफ्तार, 1.48 किलो अफीम बरामद Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
शाहजहांपुर वाईबीएन संवाददाता । जनपद के बंडा थाना क्षेत्र की पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति खुटार रोड से सुनासीर नाथ मंदिर की ओर जाने वाले रास्ते पर अफीम लेकर खड़े हैं। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मौके पर छापा मारा और दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान बरेली जनपद के फरीदपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले शमशाद और राजू के रूप में हुई है। तलाशी के दौरान शमशाद के पास से 529 ग्राम अफीम और 1,770 रुपये नकद जबकि राजू के पास से 519 ग्राम अफीम और 2,890 रुपये नकद बरामद हुए। कुल मिलाकर दोनों के पास से 1.48 किलो अफीम जब्त की गई है जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत ₹3.15 लाख बताई जा रही है।पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने चौंकाने वाले खुलासे किए। उन्होंने बताया कि वे अफीम को बाहर से मंगवाते थे और बरेली, पीलीभीत तथा शाहजहांपुर के आसपास के ढाबों और ट्रक चालकों को बेचते थे। पकड़े जाने के डर से वे अक्सर फर्जी पहचान का इस्तेमाल करते थे और स्थानीय लोगों से दूर रहकर तस्करी का काम करते थे।
पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर मेडिकल परीक्षण कराया और शनिवार दोपहर करीब 3 बजे न्यायालय में पेश किया। वहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस अधीक्षक ने इस सफलता पर बंडा पुलिस टीम की सराहना की है और इसे नशे के खिलाफ चल रही मुहिम की बड़ी उपलब्धि बताया है। साथ ही, इस तरह के अवैध कार्यों में संलिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रखने की बात कही है।
यह भी पढ़ें:-
भावलखेड़ा की BDC बैठक में बिजली गुल, वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने लगाई अधिकारियों की क्लास
Shahjahanpur News: किसानों की खुशहाली संग लाएंगे हरियाली, रौरा में रोपे 200 पौधे
डॉक्टर बना 'नकली नोटों' का उस्ताद, लग्जरी कार में छापता था नोट– शाहजहांपुर पुलिस ने किया पर्दाफाश