/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/12/conversation-with-the-minister-of-cooperation-2025-11-12-18-04-39.jpeg)
यंग भारत न्यूज के स्थानीय संपादक नरेंद्र यादव से बातचीत करते यूपी के सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर Photograph: (महाराज सिंह)
शाहजहांपुर, वाईबीएनसंवाददाता।उत्तरप्रदेशसरकारकेसहकारितामंत्रीजेपीएसराठौरबुधवारकोअपनेगृहजनपदशाहजहांपुरपहुंचे। उन्होंनेओसीएफरामलीलामैदानमेंआयोजितश्रीरामकथामेंमुख्यअतिथिकेरूपमेंभागलिया। कथाव्यासपंडितविजयकौशलमहाराजसेआशीर्वादप्राप्तकरउन्होंनेकहाकितनावऔरअवसादसेमुक्तिकेलिएश्रीरामकीशरणमेंआनाचाहिए।
बिहार में एनडीए की बनेगी प्रचंड बहुमत की सरकार
शाहजहांपुर में आयोजित श्रीराम कथा में प्रतिभाग को आए यूपी सरकार के सहकारिता मंत्री जेपीएसराठौर ने यंग भारत न्यूज के स्थानीय संपादक नरेंद्र यादव से बातचीत में कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की प्रचंड बहुमत की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की सुशासन बाबू की छवि को जनता ने पसंद किया है, जनताजंगलराज देख चुकी है, इसलिए दिल खोलकर मतदान किया है।मंत्री ने यह भी दावा किया कि बिहार के बाद पश्चिम बंगाल में भी कमल खिलेगा।
वोट चोरी के आरोपों पर विपक्ष को घेरा
वोट चोरी के विपक्षी आरोपों पर जेपीएसराठौर ने कहा कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव वोट चोरी की बात करते हैं, लेकिन किसी आम मतदाता ने ऐसा नहीं कहा।उन्होंने सवाल किया कि आखिर वोट चोरी हुआ किसका?राठौर ने कहा कि हताशा में विपक्ष बेबुनियाद आरोप लगा रहा है। जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सुशासन को देखा है, अब नीतीश कुमार की स्वच्छ छवि के कारण बिहार की जनता ने एनडीए को चुना है।
खाद संकट पर सफाई—पर्याप्त आवंटन, नहीं है किल्लत
प्रदेश में खाद की कमी के सवाल पर सहकारिता मंत्री ने कहा कि गत वर्ष की तुलना में 60 प्रतिशत अधिक डीएपी और यूरिया का आवंटन किया गया है।उन्होंने बताया कि सहकारी समितियों पर पर्याप्त खाद पहुंचा दी गई है, और अब हर समिति पर क्यूआरकोड व्यवस्था लागू है। किसान स्कैन कर ₹1350 में डीएपी और ₹266.50 में यूरिया प्राप्त कर सकते हैं।
राठौर ने कहा कि लाइनें इसलिए लंबी हैं क्योंकि लोग सहकारी समितियों पर भरोसा करते हैं, भंडारण की कोशिश करने वालों पर नजर रखी जा रही है।
राम कथा में व्यक्त किए धार्मिक उद्गार
रामलीला मैदान में आयोजित कथा में सहकारिता मंत्री ने पंडित विजय कौशल महाराज से आशीर्वाद लिया और “हरि अनंत हरिकथा अनंता” चौपाई का उल्लेख करते हुए कहा कि श्रीराम की शरण से ही मन की शांति और स्थिरता मिलती है। उन्होंने रामकाज के लिए सुरसा के मुख की तरह पुरुषार्थ को बढाने का भी आह़वान किया। कथा के समापन पर मंत्री ने आरती उतारी और महाराज जी का अभिनंदन किया।
प्रमुख श्रद्धालुओं की उपस्थिति
इस अवसर पर सांसद अरुण सागर, क्षेत्रीय महामंत्री राकेश मिश्रा अनावा, भाजपा जिलाध्यक्ष केसी. मिश्रा, महानगर अध्यक्ष शिल्पी गुप्ता, जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष डीपीसीराठौर, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह यादव, ब्लाक प्रमुख श्रीदत्त शुक्ला, भानुप्रताप सिंह, श्रीदत्त शुक्ला, राजेश अवस्थी, आनंद मिश्रा, अनिल सिंह, राजीव गुप्ता, अजय शर्मा, सरिता सिंह, सोनिया सिंह राठौर, आदि बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।
यह भी पढें
बिहार चुनाव 2025: 47 सीटों पर हर बार बदलता जनादेश, क्या इस बार टूटेगी जीत-हार की परंपरा?
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us